राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में उज्जैन दुग्ध संघ की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

16 सितम्बर 2024, उज्जैन: मध्यप्रदेश में उज्जैन दुग्ध संघ की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ की उत्पादन क्षमता को 10 लाख टन तक बढ़ाया जाएगा, जिससे दुग्ध उत्पादक किसानों को अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि शासन का लक्ष्य है कि प्रत्येक किसान परिवार को कम से कम 50 हजार रुपये बोनस के रूप में प्राप्त हों।

उज्जैन में आयोजित दुग्ध संघ के कर्मचारी संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, और कृषि विकास दर को और आगे ले जाने के प्रयास जारी हैं। पशुपालक किसानों की इसमें अहम भूमिका है, और दुग्ध सहकारिता के माध्यम से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ इसकी खपत को भी बढ़ावा दिया जाएगा। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की मदद से दुग्ध संघ की क्षमता को और सशक्त किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुग्ध सहकारी संघ को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उज्जैन दुग्ध संघ की वर्तमान क्षमता को ढाई लाख टन से बढ़ाकर 10 लाख टन तक करने का लक्ष्य है, और इसका प्रॉफिट बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की योजना है। साथ ही, कर्मचारियों के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा।

इस कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements