राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री ने किया कृषि एवं मत्स्य क्षेत्र की 1100 परियोजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ

15 अक्टूबर 2025, खरगोनप्रधानमंत्री ने किया कृषि एवं मत्स्य क्षेत्र की 1100 परियोजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ – कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा “प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन“ का शुभारंभ एवं कृषि अवसंरचना, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर पूसा नई दिल्ली से वर्चुअल रूप से किया गया।      

जिले में मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बामंदी, कसरावद में किया गया। कार्यक्रम में जिले से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत श्री राहुल भालसे को आरएएस सिस्टम तथा मत्स्य परिवहन के लिए इंसुलेटेड वाहन लाभार्थी श्री बदेश कासडे आदि द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में सहभागिता की गई।कार्यक्रम में 120 से 125 मत्स्य कृषक उपस्थित होकर माननीय प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल संबोधन को सुना। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मत्स्य कृषकों का एन.एफ.डी.पी. पोर्टल पर पंजीयन भी किया गया तथा मत्स्य विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम में उपस्थित मत्स्य कृषकों ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुना। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मत्स्य कृषकों का एनएफडीपी पोर्टल पर पंजीयन भी किया गया और मत्स्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक, श्री आत्माराम पटेल, जनपद सदस्य श्री रामेश्वर यादव, संचालनालय मत्स्य उद्योग मध्यप्रदेश भोपाल स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारी श्री तेजा सिंह चौहान, प्रभारी संयुक्त संचालक मत्स्य उद्योग, इंदौर संभाग श्री तेजासिंह चौहान,  सरपंच ग्राम पंचायत बामंदा एवं बामंदी, सहायक संचालक मत्स्य उद्योग श्री रमेश मौर्य, मत्स्य निरीक्षक, श्री जेएल पाटीदार, श्री गोपाल पाटीदार, श्री जतन सिंह रावत तथा श्री नयन माहिले आदि उपस्थित  थे ।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement