राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना: सौर पंप स्थापना हेतु पंजीयन शुरू, किसान जल्द करें आवेदन  

11 दिसंबर 2025, भिंड: प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना: सौर पंप स्थापना हेतु पंजीयन शुरू, किसान जल्द करें आवेदन – मध्यप्रदेश के भिंड जिले के उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड ने जिले के सभी किसानों को सूचित कर कहा है कि प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के अंतर्गत सौर पंप स्थापना हेतु राज्य शासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना का लाभ इच्छुक पात्र किसानों को उपलब्ध कराने के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ है।

 योजना के अंतर्गत 3 एचपी/ 5 एचपी एवं 7.5 एचपी क्षमता के सौर पंप स्वीकृत किए जा रहे हैं। पात्र किसानों को शासन द्वारा निर्धारित अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों को पोर्टल पर ई-केवाईसी/भू-स्वामित्व अभिलेख/बैंक विवरण एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन अनिवार्य रूप से पूर्ण करना है। जिन किसानों ने पूर्व में पंजीयन किया है परंतु आवेदन अपूर्ण है वे अंतिम तिथि से पूर्व पोर्टल पर सुधार कर पुनः आवेदन पूर्ण करें।

Advertisement
Advertisement

अभियान के अंतर्गत किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा किसानों को जागरुक करने के लिए विशेष प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सभी किसानों से अपील है कि वे समय पर अपनी प्रक्रिया पूर्ण कर योजना का लाभ अवश्य प्राप्त करें। योजना संबंधी विस्तृत जानकारी तथा तकनीकी सहायता हेतु किसान नोडल अधिकारी कमलेश गेहलोत सहायक यंत्री मोबाइल नंबर 9179185394 एवं 9479382912 से संपर्क कर सकते हैं। 

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement