हरियाणा में खरीफ फसलों की खरीद की तैयारी: अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
22 अगस्त 2024, भोपाल: हरियाणा में खरीफ फसलों की खरीद की तैयारी: अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण – हरियाणा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कल राज्य की सभी खरीद संस्थाओं, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड,कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा भारतीय खाद्य निगम के प्रमुखों व राज्य के चावल मिल संगठनों के प्रधानों के साथ बैठक कर खरीफ की फसलों की खरीद की तैयारियों का जायजा लिया । बैठक के दौरान फसलों की खरीद से सम्बन्धित व्यवस्था जैसे लकडी की चौखट व बोरियों तथा भण्डारण क्षमता, परिवहन से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । चावल मिलों के प्रधानों को आश्वासन दिया गया कि उन्हें आगामी खरीफ खरीद सीजन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। श्रीमती मिश्रा ने बताया कि राज्य के किसानों द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर उनकी फसलों के पंजीकरण उपरांत उनकी फसलों की खरीद व भुगतान से सम्बन्धित पूर्ण कार्य ऑनलाईन ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। राज्य में केन्द्रीय पूल में 1 लाख 52 हजार टन तथा राज्य सरकार के पूल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए 2 लाख 31 हजार टन कुल 3 लाख 83 हजार टन बाजरे तथा लगभग 60 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में खरीफ खरीद सीजन 2024-25 के दौरान धान, के लिए 241 जरा के लिए 91 मक्का के लिए 19 मूंग के लिए 38 मूंगफली के लिए 7 तिल के लिए 27 अरहर के लिए 22 तथा उड़द के लिए 10 खरीद केन्द्र खोले गए हैं। किसानों की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला के कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2600 स्थापित किया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: