राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार रथ रवाना

3 दिसम्बर 2022, इंदौर । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार रथ रवाना –  रबी फसल के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार रथ गुरूवार को कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी इन्दौर से रवाना हुआ। जिला पंचायत कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री चौहान ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री सत्यनारायण जाट तथा विकासखण्ड के सभी ग्रामीण कृषि विकास अधिकारियों, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि उज्जवल रावत एवं कृषक मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि रबी वर्ष 2022 में गेहूँ की बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 45 हजार का डेढ प्रतिशत है, इसकी प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 675 रुपये तथा चने की बीमित राशि 40 हजार है, इसकी प्रीमियम राशि 600 रूपये प्रति हेक्टेयर है। एक दिसम्बर से योजना की शुरुआत हो चुकी है। इसकी अतिम तिथि 31 दिसंबर है। उप संचालक कृषि विकास अधिकारी श्री शिवसिंह राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार रथ के माध्यम से 31 दिसम्बर तक इन्दौर विकासखण्ड के प्रत्येक गाँवों में भ्रमण कर फसल बीमा से जुड़ी जानकारी किसानों को दी जाएगी।

महत्वपूर्ण खबर: एमपी फार्मगेट एप से किसानों को उपज बेचना हुआ आसान

Advertisements
Advertisement
Advertisement