मध्यप्रदेश के 7 जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना
23 अगस्त 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश के 7 जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश के चंबल, रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर; सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर; भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर , जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) – – बड़ौदा 148.0, कराहल 98.0, जावरा 96.0, मनासा 93.0, श्यो पुर 78.0, जावद 71.0, पिपलोदा 65.0, बड़ौद 63.0, सैलाना 60.0, पोहरी 60.0, धुंधड़का 58.0, कोलारस56.0, ब्यावरा 54.0, सुसनेर 51.0, मकसूदनगढ़ 45.0, बदरवास 45.0, खनियाधाना 43.0, गुना 41.6, उमरबन 40.0, नीमच 39.0, बाजना 39.0, रावटी 38.0, नलखेड़ा 37.0, बिछिया 36.0, रतलाम 36.0,मोहखेड़ 35.3, भावगढ़ 34.0, धार 32.0, कोतमा 31.0, गाडरवारा 31.0, शिवपुरी 31.0, मटी यारी 30.0, पानसेमल 29.8, नबीबाग 29.3, आरोन 29.0, आलोट 29.0, भोपाल 28.2, ति रला 28.0, कुं भराज 28.0,बमोरी 27.0, रायसेन 27.0, बेनीबारी 26.4, चंदेरी 26.0, राघौगढ़ 26.0, कालापीपल 26.0, विदिशा 26.0, पचमढ़ी 25.4, बड़वानी 25.0, उदयनगर 25.0, ताल 25.0, नरसिंहगढ़ 24.4, गैरतगंज 24.2, सीहोर
23.3, खंडवा 23.0, छपारा 23.0, प्रभात पट्टन 22.2, सागर 22.2, आगर 22.0, धरमपुरी टप्पा 22.0, चाचौड़ा 22.0, धनौरा 21.5, कटनी 20.0, बड़वाह 20.0, गढ़ाकोटा 20.0, आष्टा 20.0, पठारी 20.0,शमशाबाद 20.0, पुष्पराजगढ़ 18.4, लांजी 18.4, नारायणगंज 18.4, रहली 18.4, भाभरा 18.3, मोहगांव 18.3, किरनापुर 18.2, सरदारपुर 18.2, सुवासरा 18.2, बैरसिया 18.1, सोंडवा 17.0, बैराड़ 17.0,ग्यारसपुर 17.0, चि चोली 16.4, उदयगढ़ 16.2, बदनावर 16.1, कन्नौद 16.0, स्ली मानाबाद 16.0, हरसूद 16.0, सिरोंज 16.0, मंडला 15.8, तराना 15.2, लटेरी 15.2, मनावर 15.0, हातोद 15.0, श्यामपुर 15.0, सोहागपुर-शहडोल 15.0, मोमन बड़ोदिया 15.0, पिछोर 15.0, खकनार 14.8, सीतामऊ 14.2, सिहोरा 14.1, मेहंदवानी 14.0, शामगढ़ 14.0, बिछु आ 13.6, उमरिया पान 13.6, तिरोड़ी 13.2, कट्ठीवाड़ा 13.0, जबेरा 13.0, कसरावद 13.0, रांझी 12.8, अरेरा हिल्स 12.6, रामनगर 12.3, परसवाड़ा 12.2, इटारसी 12.2, जैसीनगर 12.2, अमरपुर 12.1, अशोकनगर 12.0, तमिया 12.0, पथरिया 12.0, हाट पिपल्या 12.0, गंधवानी 12.0, झिरन्या 12.0, महेश्वर 12.0, घट्टिया 12.0, पेटलावद 11.4, बरेली 11.4, बिजाडंडी 11.3, अमरकंटक 11.2, घुघरी 11.0, इछावर 11.0, बड़नगर 11.0, करकेली 10.9, उमरेठ 10.8,अंजड़ 10.4, मवई 10.4, राजपुर 10.2, नि वास 10.2, सौसर 10.2, मुलताई 10.0, अटेर 10.0, शाहगढ़ 10.0, देवरी- सागर 10.0, बांदा 10.0, रहटगढ़ 10.0, गोहपारु 10.0, देपालपुर 9.5, इंदौर 9.4 मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। श्योपुर जिले में अति भारी वर्षा तथा रतलाम और नीमच जिले में भारी वर्षा हुई। 1 जून से 22 अगस्त तक दीर्घावधि औसत से मप्र में 23 % अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मप्र में औसत से 24 % अधिक और पश्चिमी मप्र में औसत से 22 % अधिक वर्षा हुई है
मौसमी परिस्थितियां – वर्तमान में मानसून ट्रफ, सूरतगढ़, रोहतक, फतेहगढ़, गया, दीघा से होकर पूर्व – दक्षिण – पूर्व दिशा में उत्तर – पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र और संलग्न बांग्ला देश के ऊपर, दक्षिण – पश्चिम उत्तर प्रदेश और निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर तथा पश्चिम राजस्थान और निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण मध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। 25 अगस्त के आसपास ओडिशा – पश्चिम बंगाल के तटों एवं उत्तर – पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी एवं श्योपुरकलां जिलों में कहीं -कहीं झंझावात /वज्रपात के साथ अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन , शाजापुर, अशोकनगर, मुरैना, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं -कहीं झंझावात / वज्रपात के साथ भारी वर्षा होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के शेष जिलों में अनेक / अधिकांश स्थानों पर झंझावत / वज्रपात के साथ वर्षा होगी या गरज -चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: