मध्यप्रदेश के कई जिलों में सामान्य वर्षा की संभावना
01 अगस्त 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश के कई जिलों में सामान्य वर्षा की संभावना – भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्यप्रदेश के इंदौर, रीवा संभागों के जिलों में कहीं- कही; नर्मदापुरम, उज्जैन, चंबल, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर; भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) : ओरछा 41.0, जतारा 29.0, परसवाड़ा 26.2, देवरी-रायसेन 26.2, बैहर 24.2, नीमच 24.0, घाटीगांव 19.3, गढ़ाकोटा 19.2, पिपरिया 18.2, ब्यावरा 18.2, कुरवाई 16.2,राजगढ़ 16.1, सिलवानी 15.6, किरनापुर 14.2, मनासा 14.0, बड़ौदा 14.0, नरसिंहपुर 13.0, मलाजखंड 12.1, गैरतगंज 12.0, चाचौड़ा 11.0, शामगढ़ 10.2, सेंवढ़ा 10.0, बनखेड़ी 9.6, बिरसा 9.2, भैंदर 9.0,इंदरगढ़ 9.0, करेली 9.0, बुधनी 9.0, कराहल 8.6, रांझी 8.4, बिजाडंडी 8.4, डबरा 8.3, बबई/ माखनपुर 8.0, गाडरवारा 8.0, पलेरा 8.0, नटेरन 8.0, बैरसिया 7.2, हर्रई 7.0, घंसौर 7.0, मोहनगढ़ 7.0, ग्यारसपुर 7.0, श्यो पुर 6.6, लटेरी 6.4, दतिया 6.3, नर्मदापुरम 6.3, खिलचीपुर 6.3, ठीकरी 6.2, पचमढ़ी 6.1, लाल बर्रा 6.0, मकसूदनगढ़ 6.0, कैलाश 6.0, सोहागपुर- नर्मदापुरम 6.0, नि वाड़ी 6.0, बदरवास6.0, भानपुरा 5.8, बेगमगंज 5.5, उमरियापान 5.2, लखनादौन 5.2, कयामपुर 5.0, गोटेगांव 5.0, तेन्दुखेड़ा- नरसिंहपुर 5.0, जैसीनगर 5.0, सीहोर 5.0, निवास 4.8, ति रोड़ी 4.3, नरसिंहगढ़ 4.2, उमरिया 4.2, जबेरा 4.0, बमोरी 4.0, मझौली 4.0, कसरावद 4.0, सबलगढ़ 4.0, जावद 4.0, पृथ्वीपुर 4.0, मालथौन 4.0, कु रई 4.0, उमरेठ 3.8, मवई 3.8, गरोठ 3.8, रामपुर 3.5, नारायणगंज 3.4, बरेली 3.4, सिहोरा3.3, पाटन 3.2, सीतामऊ 3.2, बरघाट 3.2, धरमपुरी टप्पा 3.0, राघौगढ़ 3.0, रायपुरा 3.0, उदयपुरा 3.0, बीरपुर 3.0, नरवर 3.0, पठारी 3.0, करके ली 2.8, बेनीबारी 2.6, ढीमरखेड़ा 2.5, गुना 2.4, थांदला2.4, सि वनी 2.4, मंडला 2.2, सुल्तानपुर 2.2, वरला 2.1, अटेर 2.1, रहटगढ़ 2.1, अलीराजपुर 2.0, मुंगावली 2.0, ईसागढ़ 2.0, बालाघाट 2.0, मऊ 2.0, दमोह 2.0, शाहपुरा -डिंडोरी 2.0 और बरगी में 2.0 मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। 1 जून से 1 अगस्त तक दीर्घावधि औसत से मप्र में 55 % अधिक वर्षा हो चुकी है। पूर्वी मप्र में औसत से 58 % अधिक तथा पश्चिमी मप्र में औसत से 52 % अधिक वर्षा हो चुकी है।
मौसमी परिस्थितियां – वर्तमान में मानसून ट्रफ मध्य समुद्र तल पर, श्री गंगानगर, रोहतक, शाहजहांपुर, गोरखपुर, दरभंगा, शांति निकेतन , कैनिंग से होकर दक्षिण – पूर्व की ओर बंगाल की उत्तर – पूर्वी खाड़ी तक विस्तृत है। ऊपरी हवा के तीन चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश और निकटवर्ती क्षेत्रों पर, उप – हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और निकटवर्ती क्षेत्रों पर तथा हरियाणा और निकटवर्ती क्षेत्रों पर मध्य समुद्र तल से 3.1 कि मी की ऊंचाई पर सक्रिय है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने भोपाल, सिहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन , देवास,भोपाल, सिहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन , बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन ,देवास,शाजापुर, आगर, मंदसौर और नीमच जिलों में कहीं -कहीं विदिशा , रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शि वपुरी, श्योपुरकलां, उमरिया , डिंडोरी , कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर , छिंदवाड़ा, सिवनी , मंडला, बालाघाट, पन्ना , दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्ना जिलों में कुछ स्थानों पर तथा ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरैना, सिंगरौली , सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, मैहर जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा होगी या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। राज्य के कई जिलों में कहीं -कहीं झंझावत , वज्रपात और झोंकेदार हवाएं ( 30-40 कि मी/घंटा ) चलने की संभावना है ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: