सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना
08 जुलाई 2025, इंदौर: सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना – पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के उज्जैन , चंबल संभागों के जिलों में कहीं- कहीं; रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर; इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर; भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा ।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) – वारा सिवनी 353.3, बैहर 232.2, कटंगी 223.7, देवरी-रायसेन 209.4, मटीयारी 203.0, लाल बर्रा 198.9, ति रोड़ी 194.0, सोहागपुर- नर्मदा पुरम 190.0, गाडरवारा 188.0, अलीराजपुर 168.4, परसवाड़ा 167.4, बांदा 163.0, नरसिंह पुर 154.0, बालाघाट 144.2, हर्रई 140.0, घोड़ाा डोंगरी 138.0, पिपरिया 132.0, नैनपुर 126.4, उदयपुरा 125.0, मंडला 120.7, मझौली 120.4,घंसौर 116.0, डोलरिया 114.4, सिवनी 109.8, इटारसी 109.2, बनखेड़ी 107.4, करेली 105.0, केवलारी 98.2, बटीयागढ़ 97.0, कि रनापुर 96.8, दमोह 95.0, अमरवाड़ा 94.2, खैरलांजी 90.6, छतरपुर 90.2,तमिया 90.0, कु रई 84.0, बरघाट 83.4, बक्सवाहा 83.0, बाबई/ माखनपुर 83.0, चौराई 81.4, सौसर 80.5, पथरिया 80.0, बिछिया 79.4, बरेली 77.6, रहली 75.4, मोहगांव 75.3, ब्यावरा 75.2, शाहपुर 75.0,शाहगढ़ 74.0, तेन्दु खेड़ा- नरसिंहपुर 73.0, गढ़ाकोटा 72.8, लखनादौन 72.6, गैरतगंज 72.4, बेगमगंज 70.4, केसली 70.4, बिलहरी 70.0, नारायणगंज 70.0, वेंकट नगर 69.7, बाड़ी 69.0, नरसिंहगढ़ 68.0,मकसूदनगढ़ 67.0, नौगांव 66.2, बि जाडंडी 65.4, बरेला 65.2, रांझी 64.8, नि वास 64.6, पचमढ़ी 64.2, बि छु आ 64.0, चांद 61.0, गोटेगांव 61.0, आमला 60.0, उमरेठ 58.6, जैसीनगर 55.7, मोहखेड़ 55.3,भीमपुर 55.0, गौहरगंज 55.0, मुलताई 54.6, पांढुर्ना 54.4, शाहपुरा-जबलपुर 54.2, परासिया 54.1, घुघरी 54.0, लांजी 52.4, खनिया धाना 52.0, जैतहरी 50.4, जबलपुर 48.4, कुंडम 48.2, चिचोली 48.0,पटेरा 48.0, छिंद वाड़ा 47.8, सि होरा 47.4, बैतूल 46.6, आठनेर 46.2, मेहंदवानी 46.0, मलाजखंड 45.6, ज़ुन्नार देव 45.2, बहोरीबंद 45.2, राजनगर 43.2, बरगी 43.2, रायपुरा 43.1, देवरी- सागर 40.7, खिरकिया 40.4, खजुराहो- एयरपोर्ट 40.0, बकाल 40.0, छपारा 40.0, ग्यारसपुर 40.0. मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। – बालाघाट और रायसेन जिलों में अत्यदिक भारी बारिश , मंडला, नरसिंहपुर पुर, सागर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सि वनी, नर्मदापुरम, बैतूल और अलीराजपुर जिलों में अति भारी बारिश और – दमोह, छतरपुर, पांढुर्ना , कटनी, अनूपपुर, राजगढ़ और गुना जिलों में भारी बारिश हुई।
मौसमी परिस्थितियां – एक निम्न दबाव का क्षेत्र गंगीय पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती क्षेत्रों में बना हुआ है, इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जो अगले दो दिनों में इसके झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है। एक मानसून ट्रफ पंजाब , उप्र और पश्चिम बंगाल में बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। दक्षिण गुजरात और निकटवर्तीय क्षेत्रो में एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। एक ट्रफ उत्तर -पूर्वी अरब सागर से लेकर पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्र तक विस्तृत है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं -कहीं अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है , जबकि अनुपपुर, डिंडोरी , जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना , रायसेन, सिहोर, नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा जिलों में कहीं -कहीं अति भारी वर्षा की संभावना जताई है। यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शहडोल, उमरिया , कटनी, पन्ना , दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में कहीं -कहीं भारी वर्षा होने का अंदेशा है। इन सभी जिलों में वज्रपात , झंझावात और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: