राज्य कृषि समाचार (State News)

सीहोर जिले के बाफापुर गांव में “पीएम प्राणाम किसान संगोष्ठी”

15 मई 2025, भोपाल: सीहोर जिले के बाफापुर गांव में “पीएम प्राणाम किसान संगोष्ठी” – मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बाफापुर गांव में आयोजित पीएम प्राणाम किसान संगोष्ठी प्रगतिशील किसान बंधुओं  ने भाग लिया, । इस बैठक की अध्यक्षता श्री आर.जी. राजानी (क्षेत्रीय प्रबंधक, जीएनएफसी लिमिटेड, भोपाल) ने की और मुख्य अतिथि श्री बहादुरसिंह मेवड़ा (एसएडीओ, आष्टा तहसील), श्रीमती नेहा (उद्यानिकी विभाग), और श्री नानुराम जी (मेवड़ा ट्रेडिंग कंपनी) उपस्थित थे।

श्री वी.सी. अहिर (डीएमएम) ने अतिथियों का र स्वागत करते हुए किसानों को बैठक के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement

उर्वरकों के संतुलित उपयोग पर चर्चा

श्री राजानी ने किसानों को उर्वरकों के संतुलित उपयोग और मिट्टी-पानी के विश्लेषण के आधार पर उर्वरकों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और पीआरओएम के उपयोग और फसल पैटर्न के अनुसार उपयोग के बारे में भी बताया ।

मिट्टी परीक्षण और उर्वरकों की पहचान

श्री बहादुरसिंह मेवड़ा जी ने बताया कि असली उर्वरकों की पहचान कैसे करें और उनका सही तरीके से उपयोग कैसे करें। उन्होंने क्षेत्र के  मिट्टी परीक्षण केंद्रों के बारे में जानकारी साझा की।

Advertisement8
Advertisement

श्रीमती नेहा मैम ने किसानों को  सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और सब्सिडी लाभों के बारे में बताया। उन्होंने किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके के बारे में भी समझाया।

Advertisement8
Advertisement

किसानों की समस्याओं का समाधान

किसानों ने अपने खेतों और फसलों में आ रही चुनौतियों के बारे में खुलकर चर्चा की। कंपनी के अधिकारियों ने उनकी समस्याओं के आधार पर उपयोगी सलाह और समाधान प्रदान किए।

आभार प्रदर्शन

अंत में, श्री नानुराम ने जीएनएफसी लिमिटेड को इस तरह के कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement