राज्य कृषि समाचार (State News)

उदयपुर कृषि विज्ञान केन्द्रों की क्षेत्रीय कार्यशाला सम्पन्न

27 जून 2022, उदयपुर-राजस्थान । उदयपुर कृषि विज्ञान केन्द्रों की क्षेत्रीय कार्यशाला सम्पन्न – हरियाणा एवं दिल्ली के कृषि विज्ञान केन्द्रों (जॉन द्वितीय) के तीन दिवसीय कार्यशाला प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर पर दिनांक 27 जून, 2022 को सम्पन्न हुई ।

डॉ. एस.के. सिंह, निदेशक, अटारी, जोधपुर ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न तकनीकी सत्र् आयोजित किये गये। उक्त कार्यशाला में प्रथम बार विभिन्न विश्वविद्यालयों स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर, कृषि विश्वविद्यालय, कोटा, चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार एवं महाराणा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर, के माननीय कुलपतियों ने भाग लिया। कार्यशाला में राजस्थान, हरियाणा एवं नई दिल्ली के कुल 66 कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा अपने-अपने केन्द्रों के प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये। इन तकनीकी सत्रो में आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले विभिन्न कृषि प्रसार गतिविधियों पर विचार विमर्श कर  रूपरेखा तैयार की गई।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. नरेन्द्र सिंह राठोड, कुलपति-महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि कृषि की उन्नति तकनीकी को किसानों के खेतों पर पहुँचाने में कृषि विज्ञान केन्द्रों की महति भूमिका है। इस कार्यशाला के सफल आयोजन पर सभी आयोजकों की प्रशंसा करते हुये बताया कि सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों पर जिले में कृषि से सम्बन्धित सूचनाएं केन्द्र पर उपलब्ध होनी चाहिये। हमंे कृषि विज्ञान केन्द्रों के लिये उद्देश्यपूर्ण योजना बनानी चाहिये जिनमंे किसान समुदाय को किसान आदान की आवश्यकता, बीज की उपलब्धता, कृषि यंत्रों की उपलब्धता इत्यादि का समावेश करना चाहिये। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें प्रतिभागी विजेता राजस्थान से भीलवाड़ा-प्रथम, टोंक, डूंगरपुर एवं पाली तथा हरियाणा से महेन्द्रगढ़, अम्बाला एवं कैथल के कृषि विज्ञान केन्द्रों को पुरस्कृत किया गया।

बैठक में राजस्थान, हरियाणा एवं दिल्ली के 66 कृषि विज्ञान केन्द्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी, निदेशक प्रसार शिक्षा एवं वैज्ञानिक अटारी, जोधपुर एवं प्रसार शिक्षा निदेशालय के वैज्ञानिकों ने बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. राजनारायण, प्रधान वैज्ञानिक, अटारी, जोधपुर ने बैठक में आये सभी अतिथियों एवं संभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. लतिका व्यास ने किया।

केला के प्रमुख रोग एवं निदान

Advertisements