देश के सबसे पहले ड्रोन स्कूल में सिर्फ 30 हज़ार में होगी पायलट ट्रेनिंग
07 सितम्बर 2022, भोपाल: देश के सबसे पहले ड्रोन स्कूल में सिर्फ 30 हज़ार में होगी पायलट ट्रेनिंग – देश का सबसे पहला ड्रोन स्कूल भोपाल में खुल रहा है और इस स्कूल की फीस मात्र 30 हजार रूपये रहेगी, जो कि न्यूनतम है जबकि आम तौर पर ड्रोन पायलेट के प्रशिक्षण की फीस औसतन 60 हजार रूपये है ।
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने “ड्रोन स्कूल” और “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” के लिये देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश के चयन के लिये केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया।सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रारंभ होने से किसानों का निश्चित ही कौशल उन्नयन होगा। उन्हें बेहतर जानकारियाँ और बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा, जिसका लाभ सभी को होगा।मंत्री श्री पटेल आज कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल में कस्टम हायरिंग केन्द्रों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजीत केसरी ने कहा कि प्रदेश में कृषि यंत्रीकरण में संस्थानों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करायेंगे। कस्टम हायरिंग केन्द्रों के सम्मेलन में प्रदेश में ड्रोन स्कूल और कृषि यंत्रीकरण के लिये सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिये 2 एमओयू साइन किये गये। संचालक कृषि अभियांत्रिकी मध्यप्रदेश श्री राजीव चौधरी ने बताया कि सम्मेलन में ड्रोन स्कूल की स्थापना के लिये कृषि अभियांत्रिकी ने निदेशक इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी अमेठी के निदेशक श्री कृष्णेन्दु गुप्ता के साथ एमओयू साइन श्री चौधरी ने बताया कि एक और एमओयू एग्रीकल्चर स्किल कॉउंसिल ऑफ इण्डिया, कौशल विकास मंत्रालय के सीईओ श्री सत्येन्द्र आर्य के साथ “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” की स्थापना के लिये भी एमओयू साइन किया गया है। इस सेंटर में कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में युवाओं को अत्याधुनिक तकनीकों से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जायेंगे।
महत्वपूर्ण खबर: 5 सितंबर इंदौर मंडी भाव, प्याज में एक बार फिर आया उछाल
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )