राज्य कृषि समाचार (State News)

बुरहानपुर में फसलों के नुकसान पर मुआवजे के निर्देश

20 जून 2021, इन्दौर ।  बुरहानपुर में फसलों के नुकसान  पर  मुआवजे के निर्देश – इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिले में आयी तेज हवाओं व वर्षा के असर से फसलों की हुई क्षति का मैदानी स्तर पर जायजा लेने के उद्देश्य से वन मंत्री श्री विजय शाह ग्राम नसीराबाद पहुंचे। यहां उन्होंने नुकसान की वस्तु स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने खेतों में जाकर केला फसल को हुए नुकसान को देखा एवं निर्देशित किया कि ऐसे किसान जिनकी फसल को नुकसान पहुंचा हैं, उन्हें नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाये।

बुरहानपुर जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि तीन दिन में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उद्यानीकि विभाग के संयुक्त दल द्वारा सर्वे कार्य किया जायेगा तथा नियमानुसार दावा-आपत्ति लेकर प्रकरण तैयार कर शीघ्र ही शासन को प्रेषित किये जायेंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री के.आर. बडोले/नेपानगर एसडीएम श्री दीपक चौहान, कृषि उप संचालक श्री एम.एस. देवके, उद्यानीकी उपसंचालक श्री आर.एन.एस. तोमर उपस्थित रहे।

 

Advertisements