राज्य कृषि समाचार (State News)

संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना के भौतिक-वित्तीय लक्ष्य जारी

29 नवम्बर 2022, भोपाल: संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना के भौतिक-वित्तीय लक्ष्य जारी – संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण , मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा गत दिनों राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2022 -23 अंतर्गत संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना के अंतर्गत शेष भौतिक-वित्तीय लक्ष्यों का आवंटन किया गया है।

आवंटन पत्रक के अनुसार इस परियोजना में मध्य प्रदेश के 10 जिलों अनूपपुर , उमरिया ,कटनी , नरसिंहपुर ,निवाड़ी , बालाघाट,भिंड, मुरैना ,शहडोल,शिवपुरी और श्योपुर को शामिल किया गया है। सामान्य 110.853 , अजजा 75.050 तथा अजा के लिए 67.329 कुल 253.232 के भौतिक लक्ष्य जारी किए गए हैं। वित्तीय लक्ष्यों में सामान्य वर्ग के लिए कुल 22.171,अजजा वर्ग के लिए 15.010 लाख और अजा वर्ग के लिए 13.466 लाख महायोग50. लाख रुपए का आवंटन किया गया है।

 इस योजना का लाभ लेने हेतु संबंधित जिलों के कृषक पोर्टल के माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं । लाभ देने हेतु कृषक का चयन कम्‍प्‍यूटरीकृत लॉटरी के माध्‍यम से किया जाएगा। लॉटरी की तिथि विभाग द्वारा निर्धारित किये जाने पर उसकी सूचना पृथक से जारी की जायेगी । कोई समस्‍या उत्पन्न होने पर MPFSTS हेल्‍प डेस्‍क NO. 0755-4059242 पर सम्‍पर्क कर सकते हैं ।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (28 नवम्बर 2022 के अनुसार)

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement