राज्य कृषि समाचार (State News)

पैक हाऊस परियोजना के भौतिक-वित्तीय लक्ष्य जारी

29 नवम्बर 2022, भोपाल: पैक हाऊस परियोजना के भौतिक-वित्तीय लक्ष्य जारी – संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण , मध्यप्रदेश शासन म भोपाल द्वारा गत दिनों राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2022 -23 अंतर्गत राज्य स्तरीय मंजूरी समिति से अनुमोदित ‘ पैक हाऊस ‘ परियोजना के जिलेवार / वर्गवार भौतिक-वित्तीय लक्ष्यों का आवंटन किया गया है।

आवंटन पत्रक के अनुसार इस परियोजना में मध्य प्रदेश के 10 जिलों राजगढ़, टीकमगढ़, निवाड़ी ,भोपाल , शिवपुरी , श्योपुर ,भिंड , शहडोल, मुरैना और सीहोर को शामिल किया गया है। सामान्य , अजजा और अजा वर्ग के लिए कुल 25 भौतिक लक्ष्य जारी किए गए हैं। वित्तीय लक्ष्यों में सामान्य वर्ग के लिए कुल 20 लाख,अजजा वर्ग के लिए 12 लाख और अजा वर्ग के लिए 18 लाख महायोग 50 लाख रुपए का आवंटन किया गया है।

 इस योजना का लाभ लेने हेतु संबंधित जिलों के कृषक पोर्टल के माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं । लाभ देने हेतु कृषक का चयन कम्‍प्‍यूटरीकृत लॉटरी के माध्‍यम से किया जाएगा। लॉटरी की तिथि विभाग द्वारा निर्धारित किये जाने पर उसकी सूचना पृथक से जारी की जायेगी । कोई समस्‍या उत्पन्न होने पर MPFSTS हेल्‍प डेस्‍क NO. 0755-4059242 पर सम्‍पर्क कर सकते हैं ।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (28 नवम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements