उपार्जन पूर्व आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें- कलेक्टर मंडला
21 सितम्बर 2024, मंडला: उपार्जन पूर्व आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें- कलेक्टर मंडला – जिला उपार्जन समिति की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि एक दिसंबर से शुरू होने वाले उपार्जन के लिए सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करें। राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। उपार्जन का गहन पर्यवेक्षण करें तथा गुणवत्तापूर्ण फसल ही खरीदें। उपार्जन से पूर्व नाप तौल कांटा का सत्यापन करने के निर्देश दिए। उपार्जन के पश्चात आगामी एक सप्ताह में किसानों को भुगतान करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि किसानों के पंजीयन और सत्यापन की स्थिति को बेहतर बनाएं। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कुमट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले की सभी उचित मूल्य दुकान निर्धारित समयावधि में खोलते हुए शत प्रतिशत हितग्राहियों को गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में पलायन करने वाले मजदूरों को चिन्हित करते हुए उनका पंजीयन करें, जिससे वहां पर मजदूर खाद्यान्न प्राप्त कर सकें। बैठक में मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार, मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना, पीडीएस, एमडीएम, भंडारण, धान मिलिंग की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: