गौ सेवकों द्वारा किए टीकाकरण का भुगतान लंबित
08 जनवरी 2025, इंदौर: गौ सेवकों द्वारा किए टीकाकरण का भुगतान लंबित – एक ओर पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है , वहीं दूसरी ओर पशु कार्यकर्ताओं और गौसेवकों द्वारा वर्ष 2023 और 24 में किए गए एफएमडी और इनफ टीकाकरण का भुगतान लंबित है , जिससे इन लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , जबकि पांचवें चरण के टीकाकरण का कार्य अभी जारी है।
इस बारे में ग्राम कवचा ( कट्ठीवाड़ा ) जिला अलीराजपुर के गौ सेवक श्री सुनील तोमर ने कृषक जगत को बताया कि आईडी क्रमांक 757778 से मैंने वर्ष 2023 -24 में पशु चिकित्सा सेवा ,कट्ठीवाड़ा के तहत विभिन्न ग्रामों में भारत पशुधन में कुल 8505 एफएमडी टीकाकरण किया था , जिसकी भुगतान राशि 42525 रु और आईएनएपीएच ( इनफ) के 6000 रु इस प्रकार कुल 48 हज़ार 525 रु का भुगतान बाकी है। उक्त भुगतान नहीं होने से आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या का समाधान नहीं होने पर 181 पर भी शिकायत की थी , जिसे विभागीय अधिकारियों द्वारा द्वारा शीघ्र भुगतान हो जाएगा ऐसा कहकर मुझसे शिकायत वापस करवा दी थी , लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है।
इस संबंध में डॉ एसपी चौहान , पशु चिकित्सा सेवा ,अलीराजपुर ने कृषक जगत को बताया कि यह योजना केंद्र सरकार की है। केंद्र सरकार के अंश का बजट राज्य सरकार को अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है , इसलिए पूरे जिले के संबंधित लोगों का भुगतान लंबित है। जैसे ही बजट की राशि प्राप्त होगी संबंधितों को भुगतान कर दिया जाएगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: