पारसनाथ जिनिंग ने शुल्क नहीं लेने की सूचना चस्पा की
30 दिसंबर 2025, (उमेश खोड़े, कृषक जगत, पांढुर्ना): पारसनाथ जिनिंग ने शुल्क नहीं लेने की सूचना चस्पा की – ‘कृषक जगत ‘ के 29 दिसंबर के अंक में ‘पांढुर्ना में कपास किसानों से जिनिंग में जबरिया वसूली’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसमें क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों से पांढुर्ना की दो जिनिंग में कपास की तुलाई और खाली कराई की अवैध वसूली किए जाने का उल्लेख किया गया था। इस खबर के छपने के बाद पारसनाथ इंडस्ट्रीज प्रा लि , पांढुर्ना द्वारा एक सूचना चस्पा कर कपास किसानों से कोई भी शुल्क नहीं लेने और राशि मांगने पर तुरंत शिकायत करने की अपील की गई है।

उक्त समाचार के प्रकाशन के बाद पारसनाथ इंडस्ट्रीज प्रा लि , पांढुर्ना द्वारा अपनी जिनिंग में एक सूचना चस्पा की गई है , जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि भारतीय कपास निगम ( सीसीआई ) द्वारा की जाने वाली कपास खरीदी में किसान से किसी भी प्रकार का कांटा शुल्क अथवा नकद भुगतान नहीं लिया जाता है। यदि कोई कर्मचारी कपास खरीदी के संबंध में किसी भी प्रकार की राशि की मांग करता है ,तो इसकी तत्काल शिकायत फैक्ट्री मैनेजर /मालिक अथवा सेंटर इंचार्ज से करें , ताकि मामले का तत्काल निराकरण किया जा सके।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


