राज्य कृषि समाचार (State News)

उपार्जन में एसओपी का पालन नहीं करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी

06 अप्रैल 2025, शाजापुर: उपार्जन में एसओपी का पालन नहीं करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी –  कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने श्री खेड़ापति वेयरहाउस दुपाड़ा में उपार्जन कर रही संस्था जिला थोक उपभोक्ता भण्डार शाजापुर के समिति प्रबंधक व केन्द्र प्रभारी श्री राहुल सोनी, कम्प्युटर ऑपरेटर श्री गौतम राजपूत, गोदाम स्तरीय सर्वेयर श्री नरेन्द्र मालवीय एवं समिति स्तरीय सर्वेयर श्री ओंकार सिंह को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। इनके द्वारा आगामी तारीखों में स्लॉट बुकिंग किये गये कृषकों के एवं बिना स्लॉट बुकिंग कृषकों के गेहूं की अग्रिम रूप से तौल कराई जाकर गोदाम में संग्रहित कर शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति एवं निर्धारित SOP का पालन न करते  हुए मनमाने तरीके से उपार्जन कार्य किये जाने के कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। साथ ही कलेक्टर द्वारा सर्वेयर कार्य के लिए आगामी उपार्जन के लिए प्रतिबंधित किये जाने एवं संबंधित के विरूद्ध अभियोजन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए  हैं ।

कलेक्टर सुश्री बाफना के निर्देश पर विगत 30 मार्च 2025 को जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावी ने दुपाडा के श्री खेड़ापति वेयर हाउस में संस्था जिला थोक उपभोक्ता भण्डार, शाजापुर द्वारा किये जा रहे उपार्जन कार्य की जांच की गई। भौतिक सत्यापन में ई-उपार्जन पोर्टल ऑनलाइन रिकॉर्ड अनुसार कृषकों से क्रय किये गये कुल 4,117.50 क्विंटल गेहूं के विरुद्ध गोदाम में कुल 26,506 बोरियों में जिनका अनुमानित वजन 13,253 क्विंटल गेहूं संग्रहित पाया गया। उपार्जन केंद्र पर रिकॉर्ड अनुसार गेहूं खरीदी मात्रा 4,117.50 क्विंटल  गेहूं  के विरुद्ध कुल 9,135.50 क्विंटल गेंहू अधिक संग्रहित पाया गया है। इसके अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र  संचालकों  द्वारा संधारित पंजी में दर्ज किसानों का ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग की स्थिति का रेंडमली परीक्षण किये जाने पर आगामी तारीखों में स्लॉट बुकिंग होना पाया गया एवं उपरोक्त कृषकों को पंजी में दर्ज कर अग्रिम रूप से इनके द्वारा  गेहूं  तौल कर गोदाम में संग्रहित कराया जाना पाया गया है। इसी प्रकार  बिना  स्लॉट बुकिंग के  गेहूं  तौल किया जाकर पंजी में  कृषकों  के नाम दर्ज पाया गया है। उपार्जन केन्द्र द्वारा अनियमित तरीके से गेहूं खरीदी किये जाने से अधिक पाया गया, गेहूं 9,135.50 क्विंटल जब्त किया गया, जिसकी कीमत 2,37,52,300 रुपये है। उक्त जांच के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री मनीषा वास्कले, जिला आपूर्ति अधिकारी शाजापुर सुश्री अंजू मरावी, सहकारिता निरीक्षक श्री अजय शर्मा एवं शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक कार्पोरेशन मो. बड़ोदिया श्री सुनील पंवार भी मौजूद थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements