सोयाबीन के उपार्जन हेतु 21 दिसम्बर तक स्लॉट बुक होंगे
07 नवंबर 2024, जबलपुर: सोयाबीन के उपार्जन हेतु 21 दिसम्बर तक स्लॉट बुक होंगे – समर्थन मूल्य पर सोयाबीन का विक्रय करने किसानों द्वारा 21 दिसम्बर तक स्लॉट बुक कराये जा सकेंगे। जबलपुर जिले में किसानों से सोयाबीन का उपार्जन 24 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर सोयाबीन के विक्रय हेतु जिले में कुल 38 किसानों ने 76.46 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया है।
उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम के अनुसार पंजीकृत रकबे के आधार पर जिले में दो सहकारी समितियों को खरीदी केंद्र निर्धारित किया गया है। इनमें वृहताकार सेवा सहकारी समिति बेलखेड़ा एवं वृहताकार सेवा सहकारी समिति पाटन शामिल हैं। डॉ निगम ने किसानों से स्लॉट बुक कराने के बाद ही खरीदी केंद्र पर सोयाबीन विक्रय हेतु ले जाने की अपील की है। उन्होंने साफ-सुथरी और मिट्टी रहित तथा एफएक्यू मापदंड के अनुसार ही फसल लेकर खरीदी केंद्र पहुँचने का आग्रह भी किसानों से किया है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: