राज्य कृषि समाचार (State News)

सोयाबीन संस्थान में संसदीय राजभाषा दूसरी उप समिति ने किया निरीक्षण

3 मार्च 2022, इंदौर ।  सोयाबीन संस्थान में संसदीय राजभाषा दूसरी उप समिति ने किया निरीक्षण संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उपसमिति ने गत दिनों भा.कृ.अनु.प.- भारतीय सोयाबीनअनुसंधान संस्थान इंदौर के साथ निरीक्षण बैठक की।  समिति ने मंत्रालय एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों की उपस्थिति में संस्थान में हो रहे राजभाषा हिंदी के कार्यों का अवलोकन किया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस  बैठक में संसदीय राजभाषा समिति की ओर से लोक सभा से  प्रो.रीता बहुगुणा जोशी  (संयोजक), एवं  समिति के  सदस्यगण श्रीमती रंजनबेन भट्ट, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, श्री दुर्गादास उकेई, श्री सुशील  कुमार गुप्ता, डॉ. सत्यनारायण जटिया, सुमित्रा महाजन एवं श्री शंकर लालवानी उपस्थिति थे |  संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उपसमिति  के अधिकारियों   में डॉ रामेश्वर लाल मीना, अपरसचिव, श्री अनिल कुमार , समिति रिपोर्टर एवं मो. आरिफ, समिति सहायक शामिल थे।  

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से डॉ एस. के. झा प्रधान वैज्ञानिक , श्री जगदीशन ए.के., उप निदेशक (रा.भा.) एवं श्री आशुतोष कुमार, सहायक निदेशक (रा.भा.) तथा भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान की ओर से डॉ.नीता खाण्डेकर, निदेशक, डॉ.पुनम कुचलान, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी (राजभाषा) श्री सौरभ मीना, वरि. प्रशासनिक अधिकारी, श्री रवींद्र  कुमार, वरि. वित्त एवं लेखाधिकारी एवं श्री विकास कुमार केशरी,  हिन्दी अनुवादक शामिल हुए।

महत्वपूर्ण खबर: हाईटेक खेती के लिए किसानों को ड्रोन पर मिलेगा 5 लाख रुपये अनुदान

Advertisements