पांढुर्णा कलेक्टर ने किया कपास एवं मूंगफली की प्राकृतिक खेती का अवलोकन
12 सितम्बर 2025, पांढुर्ना: पांढुर्णा कलेक्टर ने किया कपास एवं मूंगफली की प्राकृतिक खेती का अवलोकन – पांढुर्णा कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा द्वारा गत दिनों पांढुर्णा पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ पांढुर्णा जिले के ग्राम राजना के कृषक श्री मुकेश सातहाते की कपास एवं मूंगफली की प्राकृतिक खेती का अवलोकन किया गया।
पांढुर्णा कलेक्टर श्री शर्मा ने किसान से चर्चा करके प्राकृतिक खेती करने में आ रही कठिनाइयों को जाना । कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि किसान प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित कर शुद्ध अनाज सब्जियां अपने खाने के लिए उगाएं । साथ ही मिट्टी एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं । किसान ने बताया कि प्राकृतिक खेती करने से खेती की लागत कम हो जाती है। साथ ही मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी बढ़ जाती है ।
इस दौरान एसडीओ कृषि श्रीमती अर्चना डोंगरे, सहायक संचालक कृषि श्री दीपक चौरसिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पांढुर्णा श्री विनोद लोखंडे, एसएडीओ सौंसर श्री योगेश भलावी, एईओ श्री पंकज पराड़कर सहित किसान उपस्थित थे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture