उत्तर प्रदेश में 36.18 लाख मीट्रिक टन हुई धान खरीद किसानों को किया गया 4732.78 करोड़ रुपये का भुगतान
6 जनवरी 2022, लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 36.18 लाख मीट्रिक टन हुई धान खरीद किसानों को किया गया 4732.78 करोड़ रुपये का भुगतान –खरीफ खरीद वर्ष 2021-22 के तहत प्रदेश में खोले गए विभिन्न क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 3518364.20 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है। इस योजना से 499233 किसानों को लाभान्वित किया गया है तथा उनके खातों में 4732.789 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 126002.92 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। खरीद लक्ष्य के सापेक्ष 50:26 प्रतिशत खरीद की जा चुकी है। धान खरीद केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा पूरा ध्यान रखते हुए खरीद की जा रही है।