पंजाब में धान खरीद सीजन रफ्तार पर, अब तक 5600 करोड़ रुपये किसानों के खाते में पहुंचे
27 अक्टूबर 2024, चंडीगढ़: पंजाब में धान खरीद सीजन रफ्तार पर, अब तक 5600 करोड़ रुपये किसानों के खाते में पहुंचे – पंजाब में धान खरीद सीजन 2024-25 को सुचारू और प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने कमर कस ली है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारुचक ने अनाज भवन में एक समीक्षा बैठक के दौरान धान खरीद के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त चेतावनी देते हुए, इस सीजन को सफल बनाने पर जोर दिया।
बैठक में अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि इस वर्ष धान खरीद सीजन एक सप्ताह देर से शुरू हुआ, इसके बावजूद मंडियों में अब तक लगभग 38.41 लाख मीट्रिक टन (LMT) धान पहुंच चुका है, जिसमें प्रतिदिन 4.88 लाख मीट्रिक टन की आवक हो रही है। अब तक 10.25 LMT की उठान हो चुकी है और रोजाना उठान का आंकड़ा 2 LMT तक पहुंच रहा है। साथ ही, 5600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में तेजी दर्शाती है। पिछले वर्ष जब इसी अवधि में 38 LMT की धान आवक हुई थी, तो लगभग 10 LMT की उठान हुई थी और भुगतान मात्र 5066 करोड़ रुपये था।
मंत्री को यह भी बताया गया कि मालवा क्षेत्र के कुछ जिलों में आवक थोड़ी कम रही है, लेकिन जैसे-जैसे आवक बढ़ेगी, धान खरीद में भी तेजी आएगी। राज्य के 5037 मिलों में से 3297 ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया है और 2670 मिलों को पहले ही आवंटित किया जा चुका है।
मंत्री कटारुचक ने किसानों, मिलर्स, आढ़तियों और मजदूरों को खरीद सीजन की रीढ़ बताते हुए सभी से समन्वय और सहयोग के साथ काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सचिव (खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले) विकास गर्ग, निदेशक पुनीत गोयल, संयुक्त निदेशक अजयवीर सिंह सराओ और महाप्रबंधक (वित्त) सर्वेश कुमार भी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: