राज्य कृषि समाचार (State News)

चंबल संभाग और कुछ जिलों में ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं का ऑरेंज अलर्ट

04 दिसम्बर 2023, इंदौर: चंबल संभाग और कुछ जिलों में ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं का ऑरेंज अलर्ट – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, ग्वालियर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं -कहीं  वर्षा दर्ज़ की गई। शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

पश्चिमी मध्यप्रदेश के जिन इलाकों में न्यूनतम 10  मिमी से अधिक वर्षा हुई है ,उनके आंकड़े इस प्रकार हैं –

पश्चिमी मध्यप्रदेश – शिवपुरी 67.0 ,श्योपुर एडब्ल्यूएस -52.0 ,बड़ोदा ( श्योपुर ) 49.0 ,वीरपुर 40.0 ,करहल 35.0 ,गोरमी ( भिंड ) 30.0 ,अम्बाह ( मुरैना ) 28.0 ,मनासा ( नीमच ) 27.0 ,नीमच एडब्ल्यूएस 24 ,पोरसा ( मुरैना ) 22.0 ,भितरवार ( ग्वालियर ) 22.0 ,रौन ( भिंड ) 22.0 ,विजयपुर एडीपी (श्योपुर ) 21.0 ,मुरैना एडब्ल्यूएस- 19.0 ,नरवर ( शिवपुरी )19.0 ,पोहरी ( शिवपुरी )18.0 , चिनोर ( ग्वालियर ) 17.3 ,कैलारस ( मुरैना ),ग्वालियर 12.2 ,घाटीगांव ( ग्वालियर ) 12.0 ,मौ ( भिंड ) 11.0 ,गरोठ  (मंदसौर ) 10.8 ,कोलारस ( शिवपुरी ) 10.4 , डबरा ( ग्वालियर ) 10.3, अटेर ( भिंड )10.0 और बमोरी (गुना ) में 10.0 मिमी  वर्षा दर्ज़ की गई।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने आगामी 24  घंटों अर्थात 5  दिसंबर की प्रातः 8 :30  बजे तक के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान व्यक्त किया है , उसके अनुसार चंबल और ग्वालियर संभाग के जिलों के साथ ही विदिशा , रायसेन, राजगढ़ , धार ,इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर , नीमच , छतरपुर , टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में गरज चमक के साथ वर्षा और वज्रपात संभावित है , जबकि चंबल संभाग के अलावा शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में  गरज -चमक, वज्रपात, ओलावृष्टि के साथ 30 -40  किमी /घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement