राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि विभाग की योजनाओं के लिए किसानों का ऑन लाइन पंजीयन ज़रूरी

27 मई 2024,  सीहोर: कृषि विभाग की योजनाओं के लिए किसानों का ऑन लाइन पंजीयन ज़रूरी – कृषि विभाग में संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए शासन के नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार सभी किसानों को अब ऑनलाईन पंजीयन कराना होगा। हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने वाले किसानों के साथ-साथ परंपरागत जैविक खेती करने के इच्छुक किसान भी एमपी किसान एप (https://kisan.mp.gov.in) पर ऑनलाइन  पंजीयन कर सकते  हैं।  

कृषि विभाग में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं का पंजीयन  पोर्टल,  मोबाइल  द्वारा  मोबाइल  एप पर अथवा कॉमन सर्विस सेंटर पर किया जा सकता है।अधिक जानकारी के लिए किसान अपने विकास खण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा अपने क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements