कृषि अधोसंरचना निधि पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
10 दिसंबर 2024, सिवनी: कृषि अधोसंरचना निधि पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न – जिले में कृषि अवसंरचना निधि को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिले में कृषि अधोसंरचना निधि के व्यापक विस्तार एवं संभावनाओं के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जिले के मुख्य व्यापारीगणों को जिले में उद्योग क्षेत्र में निवेश करने हेतु प्रेरित किया।
उक्त कार्यशाला में मंडी बोर्ड भोपाल से आये अधिकारियों द्वारा कृषि अवसंरचना निधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही कार्यशाला में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, उद्योग विभाग, लीड बैंक मैनेजर के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए उसे कृषि अवसंरचना निधि से जोड़ते हुए उक्त योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी गई ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: