राज्य कृषि समाचार (State News)

पशु सखियों की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

06 सितम्बर 2024, इंदौर: पशु सखियों की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न – इंदौर जिले के ग्रामों में मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित किए  गए  महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों का निरंतर क्षमतावर्धन व सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। जिले में पूर्व में पशुपालन विभाग व नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड आनन्द, गुजरात के सहयोग से 49 महिला समूह सदस्यों को A-Help पशु सखी का प्रशिक्षण प्रदाय किया गया था। उपरोक्त प्रशिक्षण उपरांत यह महिला समूह सदस्य ग्रामों पशु चिकित्सक को आवश्यक सहयोग व स्थानीय स्तर पर  पशु धन  के प्रारम्भिक इलाज हेतु दक्ष है।

ग्रामों में पशु पालकों को त्वरित सहायता उपलब्ध हो सके व पशु चिकित्सा विभाग से और अधिक समन्वय के उद्देश्य से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के दिशा निर्देश अनुसार समूह द्वारा संचालित देवी अहिल्या सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र में आज एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशाला में पशु पालन विभाग के उपसंचालक डॉ. शशांक जुमड़े व अन्य विभागीय चिकित्सकों द्वारा उपस्थित रहकर पशु सखियों को विभागीय योजनाओं ग्राम स्तर पर संचालित पशु चिकित्सकों की विस्तार से जानकारी दी गई।

उपसंचालक पशु चिकित्सा द्वारा पशु सखियों को अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर पशुधन में सालाना किये जाने वाले टीकाकरण, डी वर्मिग व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान कर इस तरह पशु सखियां इन आयोजनों से जुड़कर किस तरह ग्राम स्तर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर सकती हैं के बारे में बताया गया। साथ ही भविष्य में प्रारम्भ होने वाली पंच वर्षीय पशु संगणना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर पशु सखियों को मार्गदर्शित किया गया। कार्यशाला में जिला परियोजना प्रबंधक, आजीविका मिशन द्वारा समूह से जुड़कर समूह सदस्यों द्वारा की जा रही गतिविधियों व किस तरह पशु सखी के रूप में सेवाएं देकर अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकती हैं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements