राज्य कृषि समाचार (State News)

उज्जैन में एक दिवसीय कृषक कार्यशाला का आयोजन किया

04 मार्च 2025, उज्जैन: उज्जैन में एक दिवसीय कृषक कार्यशाला का आयोजन किया – राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की स्वीकृत परियोजना एवं राज्य औषधीय पादप बोर्ड के निर्देशन में जिले में संचालित ‘एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत जिला आयुष विभाग ने एक दिवसीय कृषक कार्यशाला का आयोजन जिला आयुष कार्यालय पर किया।

कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ. मनीषा पाठक ने बताया कि हमारे शरीर को निरोगी बनाये रखने में औषधीय पौधों का विशेष महत्व होता है। कार्यक्रम में प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ. ए.के. दीक्षित ने कहा कि औषधीय पौधों की खेती से मिट्टी  की  उर्वरता में वृद्धि होती है। औषधीय पौधे जैसे – अश्वगंधा की खेती पर विशेष ध्यान दें।

कृषि वैज्ञानिक डॉ. सविता कुमारी ने खेती में जीवामृत मिट्टी के भौतिक, रासायनिक एवं जैविक संघटन से अवगत कराया। कार्यक्रम  में डॉ. जितेन्द्र जैन, जिला नोडल अधिकारी अश्वगंधा कैम्पेन ने कहा  कि औषधीय पौधों की खेती से मनुष्य को शतायु की प्राप्ति होती है । कार्यक्रम में किसानों को प्रमाण पत्र एवं औषधीय पौधों का वितरण किया गया। कार्यशाला में उज्जैन के छ: विकासखण्डों से किसान सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक श्री भेरूलाल धारीवाल एवं आभार प्रदर्शन श्री प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements