विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया
06 जून 2025, भोपाल: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत प्रदेशभर की स्वास्थ्य संस्थाओं में पौधारोपण किया गया. एवं मुख्य चिकित्सा, स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई.
भोपाल में CMHO कार्यालय परिसर में डॉ. प्रभाकर तिवारी ने सिंदूर,आंवला, तुलसी जैसे विभिन्न औषधीय पौधे लगाए. एवं डॉ. तिवारी ने इस मौके पर विभागीय कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पौधों के पर्यावरण और औषधीय महत्व पर जानकारी दी और उनके हमारे जीवन में महत्व को बताया.
“प्लास्टिक प्रदूषण उन्मूलन” पर स्वास्थ्य विभाग की पहल
विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर इस वर्ष की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण उन्मूलन” के तहत भोपाल जिले सहित समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे पर्यावरण असंतुलन से मानव स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी. एवं पर्यावरण को बचाने और पर्यावरण में सुधार हेतु पोस्टर प्रतियोगिता, रैली, रंगोली सहित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए बायो मेडिकल वेस्ट के पृथककरण, स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, बिजली व पानी के समुचित उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश दिए.
पर्यावरण प्रदूषण का मानव जीवन पर प्रभाव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण का मानव जीवन पर गहरा प्रभाव है, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों पर में गंभीर बीमारी, जैसे- अस्थमा, श्वसन संबंधी बीमारियां, खाद्य जनित बीमारियां, मानसिक स्वास्थ्य, तनाव, न्यूरोलॉजिकल बीमारियां, वेक्टर बोर्न, हृदय रोग और कैंसर आदि दूषित वायु, दूषित जल प्रदूषित खाद्य पदार्थ हमारे स्वास्थ्य पर प्रत्यक्ष रूप से नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. सभी को पर्यावरण बचाने पर जोर दिया.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: