राज्य कृषि समाचार (State News)

रायसेन जिले में ऑइल सीड क्रॉप को दिया जाएगा बढ़ावा

10 मई 2025, रायसेन: रायसेन जिले में ऑइल सीड क्रॉप को दिया जाएगा बढ़ावा – जिले में खाद्य तेलों की आत्मनिर्भरता बढ़ाने ऑइल सीड क्रॉप को बढ़ावा देने हेतु नेशनल मिशन ऑड इंडिबल ऑइल योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।

बैठक में उप संचालक कृषि श्री दुष्यंत कुमार धाकड़ ने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित योजना एनएमईओ-ओएस वर्ष 2024-25 से 2030-31 तक पांच वर्ष हेतु लागू की गई है। जिसका उद्देश्य तेल बीज फसलों के उत्पादन को बढ़ाने तथा आयतित खाद्य तेलों पर निर्भरता को कम कर देश में तेल का उत्पापदन बढाना है। इस योजना के तहत जिले में तेलीय फसलों की नवीन किस्मों का उपयोग करने किसानों में प्रचार-प्रसार के माध्याम से बढावा देना एवं तेल बीज उत्पादक किसानों और वैल्यू चैन पार्टनर को प्रोसेसर के साथ  जोड़ना  है।

Advertisement
Advertisement

बैठक में वैल्यू चैन पार्टनर हेतु प्राप्त आवेदन का समिति द्वारा अनुमोदन किया गया जिनमें श्री जी कृषक उत्पादक संगठन सिलवानी, बेगमगंज फार्मर  प्रोड्यूसर  कंपनी बेगमगंज तथा सनसेट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी गैरतगंज शामिल है। बैठक में श्री सहायक संचालक  उद्यानिकी  श्री आरएस शर्मा, एलडीएम श्री एचएस सोनी, कृषि विज्ञान केन्द्र नकतरा से कृषि वैज्ञानिक डॉ मुकुल कुमार तथा डॉ रंजीत राघव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित  थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement