राज्य कृषि समाचार (State News)

खाद वितरण केंद्रों पर नैनो तरल यूरिया खाद का प्रचार

13 दिसंबर 2021, इंदौर । खाद वितरण केंद्रों पर नैनो तरल यूरिया खाद का प्रचार –  विश्व के सबसे बड़े सहकारी संगठन और भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की इफ्को कम्पनी ने नई तकनीक वाला नैनो तरल यूरिया खाद बनाया है। इसके प्रति किसानों का रुझान धीरे -धीरे बढ़ रहा है। किसानों की भीड़ वाले एक खाद वितरण केंद्र पर इसका प्रचार किये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

इस संबंध में जब कृषक जगत ने पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो गुना जिले के डबल लॉक केंद्र , नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी के खाद वितरण केंद्र का है,जहां गुना के अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री संजीव शर्मा खुद प्रचार कर रहे हैं। श्री शर्मा ने कृषक जगत को बताया कि गुना के जिले के सभी 8 खाद वितरण केंद्रों पर विगत 15 दिनों से इस नैनो तरल यूरिया खाद का प्रचार किया जा रहा है। वे स्वयं सुबह 7 बजे खाद वितरण केंद्र पहुंचकर इसका प्रचार कर रहे हैं, क्योंकि तब तक केंद्र पर बड़ी संख्या में किसान कतार में लग चुके होते हैं । इस नैनो तरल खाद के  प्रति किसानों का रुझान बढ़ा है। औसतन 30 -40  बोतल तरल नैनो यूरिया रोज़ाना बिक रहा है। पहली सिंचाई में जिन किसानों ने सरसों में इसका प्रयोग किया था, वे अब गेहूं के लिए भी इसे खरीदकर ले जा रहे हैं। निजी वितरकों के द्वारा भी इसकी बिक्री की जा रही है। सुनिए इस वीडियो में नैनो तरल यूरिया खाद के बारे में कहा  गया है।

कब और कैसे करे नैनो यूरिया का उपयोग

Advertisements