राज्य कृषि समाचार (State News)

उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया

29 अप्रैल 2025, विदिशा: उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया – जिले में जारी समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्यो का सतत निरीक्षण करने के निर्देश कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता के द्वारा जिला व विकासखण्ड अधिकारियों को दिए गए है। उन्होंने उपार्जन केन्द्रो के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को कार्य क्षेत्रों के उपार्जन केंद्र पर उपस्थित होकर  व्यवस्थाओं  के क्रियान्वयन में कहीं कोई दिक्कत ना आ पाए को सुनिश्चित करने की प्रक्रिया क्रियान्वित रखें।

अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने  गत दिनों  ग्यारसपुर तहसील क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रो में किए गए प्रबंधों का अवलोकन कर जायजा लिया है। उन्होंने उपार्जन केन्द्र और अन्नपूर्णा वेयरहाउस, अटारी खेजड़ा के एमएसडी वेयर हाउस, और संस्कार वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान  गेहूं   में नमी मापक  यंत्रों  की कार्यप्रणाली, तौल कांटा, वारदानो की उपलब्धता, स्लॉट बुकिंग और अब तक उपार्जित  गेहूं की मात्रा, परिवहन और किसानों को किए गए भुगतान के संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारियां प्राप्त की है।

निरीक्षण भ्रमण के दौरान ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज कुमार उपाध्याय, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अनिल तंतुवाय, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपेडिया, जिला विपणन अधिकारी श्री कल्याण सिंह ठाकुर, तहसीलदार श्री सौरभ मालवीय  उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement