राजनांदगांव: प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
07 सितम्बर 2022, राजनांदगांव: राजनांदगांव: प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित – खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों, एफपीओ, एसएचजी, सहकारिताओं के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की पहल की है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जिले में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे बड़ी, पापड़, आचार, बेकरी आईटम, डेयरी एवं अन्य खाद्य उत्पाद स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। इस योजना में स्वरोजगार स्थापना के लिए बैंक शाखाओं के माध्यम से सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई के उन्नयन हेतु अथवा नवीन उद्योग की स्थापना पर लिए गए ऋण के टर्म लोन पर 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपए अनुदान का प्रावधान है। इच्छुक उद्यमी आवेदन करने के लिए कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, नया संयुक्त जिला कार्यालय हाल नंबर 1 राजनांदगांव से संपर्क कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबर: 5 सितंबर इंदौर मंडी भाव, प्याज में एक बार फिर आया उछाल
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )