अब भस्म आरती के समय नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
23 जनवरी 2025, उज्जैन: अब भस्म आरती के समय नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल – महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती करने आने वाले श्रद्धालुओं के मंदिर में मोबाइल ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब श्रद्धालुओं को भस्म आरती देखने के लिए पहले अपने मोबाइल श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के पास जमा कराना होगा, उसके बाद ही वे भस्म आरती देख पाएंगे।
मंदिर के प्रशासक अनुकूल जैन ने कुछ ऐसे ही निर्देश जारी किए हैं, जिसमें उन्होंने भस्म आरती में मोबाइल ले जाने पर श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध लगाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही यहां पर रील भी शूट करते हैं। महाकाल मंदिर परिसर हो या फिर महाकाल लोक श्रद्धालु इन स्थानों पर फिल्मी गानों में रील बनाते हैं और खुद की पब्लिसिटी के लिए इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर अपलोड भी करते हैं। जिससे इन लोगों को भले ही प्रसिद्धि मिलती हो लेकिन इससे श्री महाकालेश्वर मंदिर की प्रतिष्ठा जरूर धूमिल होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासक अनुकूल जैन ने गुरुवार से भस्म आरती में श्रद्धालुओं द्वारा मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। महाकालेश्वर मंदिर के सुरक्षा ओएसडी जयंत राठौड़ ने बताया कि भस्म आरती में मोबाइल ले जाने पर 23 जनवरी से प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसका पालन गुरुवार सुबह से करवाया जाएगा। इसके लिए पहले श्रद्धालुओं की अनुमति चेक की जाएगी और फिर उनके मोबाइल सुरक्षा गार्ड के साथ ही मंदिर समिति जमा करेगी जो उन्हें भस्म आरती के बाद वापस किए जाएंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: