राज्य कृषि समाचार (State News)

अब काहे के लिए मौसम की चिंता करें हरियाणा के किसान, क्योंकि!

03 मार्च 2025, भोपाल: अब काहे के लिए मौसम की चिंता करें हरियाणा के किसान, क्योंकि !- हरियाणा के किसानों को अब मौसम की चिंता नहीं करना पडेगी क्योंकि यदि मौसम के कारण बागवानी वाले किसानों को किसी तरह से नुकसान हुआ है तो उन्हें सरकार की मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का लाभ मिलेगा। बता दें कि राज्य में अधिकांश किसानों द्वारा बागवानी भी की जाती है।

बीते कुछ दिनों के दौरान हरियाणा में भी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान हुआ है। ऐसे में राज्य सरकार की यह योजना किसानों को राहत देने वाली ही होगी।

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि अब किसानों को मौसम के सख्त तेवर से बागवानी के किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार की “मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना” उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ लें।

हरियाणा के उद्यान विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान अपनी इच्छा से बीमा के लिए निर्धारित अंशदान की राशि देकर उक्त योजना के लिए नामांकन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत सब्जी और मसाले की फसल पर किसानों को 30 हजार रुपये प्रति एकड़ तथा फलों की खेती पर 40 हज़ार रुपये प्रति एकड़ का बीमा किया जाता है। इसमें किसानों को सब्जी व मसाले की खेती के लिए 750 रुपये तथा फल की खेती के लिए 1000 रुपये प्रति एकड़ की बीमा राशि देनी पड़ती है।

उद्यानिकी फसलों की खेती को बढ़ावा

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उद्यानिकी फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को पारंपरिक फसलों की खेती को छोड़ अधिक आमदनी देने वाली बागवानी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे में प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना” शुरू की गई है। योजना के तहत मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल fasal.haryana.gov.in पर पंजीकृत सभी किसान इस योजना के लिए नामांकन हेतु पात्र है। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान संबंधित जिला उद्यान अधिकारी अथवा विभाग के टोल-फ्री नंबर 1800-180-2021 पर कॉल कर सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements