बिहार के किसानों को मिलेगी अब मोबाइल पर कृषि संबंधी हर एक जानकारी
08 जुलाई 2025, भोपाल: बिहार के किसानों को मिलेगी अब मोबाइल पर कृषि संबंधी हर एक जानकारी – बिहार के किसान अब घर बैठे ही मोबाइल पर कृषि संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। चाहे सरकार की कोई योजना हो या फिर चाहे अपनी खुद की समस्या या फिर समस्या को दूर करने के लिए किसी अधिकारी से बात ही क्यों न करना हो, किसानों को सरकार की तरफ से सुविधा दे दी गई है। हालांकि किसानों को अपने मोबाइल पर बिहार कृषि एप डाउनलोड करना होगा। ये हिन्दी में है और इसका उपयोग आसानी से किया जा सकता है।
बिहार कृषि ऐप एक हिंदी कृषि ऐप है, जिसे विशेष रूप से बिहार के किसानों के लिए डिज़ाइन किया गया है। कृषि विशेषज्ञों से वीडियो कॉल पर बात करने की सुविधा, मौसम और मंडी की वास्तविक जानकारी, डिजिटल पासबुक की सुविधा, हिंदी और भोजपुरी में मिलेगी सभी जानकारी, इस ऐप को किसान एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। खेती किसानी में तकनीक का इस्तेमाल तो हो ही रहा है लेकिन अब इसके आगे खेती में Digitalisation भी हो रहा है। कृषि में इसके बहुत फायदे हैं। इससे किसानों को कम समय में सटीक जानकारी मिलेगी, चाहें मौसम की बात हो या कीट और बीमारी की। चाहें मिट्टी की सेहत के बारे में पता करना हो या किसी योजना के बारे में, सब्सिडी चाहिए या पीएम किसान अब सब एक फ़ोन से ऐप के जरिए संभव है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने बिहार कृषि ऐप लॉन्च किया है। किसान सीधे ऐप के जरिए सिंचाई सब्सिडी, बीज वितरण, कृषि उपकरण अनुदान जैसी योजनाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की वास्तविक स्थिति और documents की जांच भी ऐप पर होगी। ऐप पर किसान फसलों में लगने वाले रोगों, कीटों और खरपतवार की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही, कृषि विशेषज्ञों से वीडियो कॉल या चैट के माध्यम से सलाह ले सकेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: