अब मंडी में ही मिलेगा खाद, नर्मदापुरम में नई व्यवस्था लागू
01 जुलाई 2025, नर्मदापुरम: अब मंडी में ही मिलेगा खाद, नर्मदापुरम में नई व्यवस्था लागू – मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के किसानों के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की गई है। अब किसानों को खाद खरीदने और अपनी उपज बेचने के लिए अलग-अलग जगहों पर नहीं भटकना पड़ेगा। कृषि उपज मंडी परिसर में ही मार्कफेड के माध्यम से खाद उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए मंडी प्रबंधन ने परिसर में एक गोदाम मार्कफेड को किराए पर दिया है।
गोदाम से होगा खाद वितरण
पहले किसानों को खाद लेने के लिए औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मार्कफेड के छोटे गोदाम जाना पड़ता था, जहां संकरी सड़कें और पार्किंग की कमी के कारण परेशानी होती थी। खाद लाने वाले ट्रक सड़क पर खड़े रहते थे, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में कारखानों के वाहनों को आवागमन में दिक्कत होती थी। अब मंडी परिसर के बड़े गोदाम से खाद का वितरण होगा। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रकों के लिए पर्याप्त पार्किंग जगह उपलब्ध है।
बारिश में टीन शेड देंगे सहारा
मंडी परिसर में कृषि विभाग के चार बड़े टीन शेड भी मौजूद हैं, जो बारिश के दौरान किसानों को आश्रय देंगे। इसके अलावा, परिसर में पेयजल और कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मंडी प्रबंधन का कहना है कि गोदाम को किराए पर देने से मंडी की आय में भी वृद्धि होगी।
मंडी सचिव का बयान
“मंडी परिसर में गोदाम को मार्कफेड को किराए पर दिया गया है। यहां से खाद का वितरण होगा। परिसर में किसानों को पार्किंग, पेयजल और कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी। इससे मंडी की आय बढ़ेगी और किसानों को सुविधा होगी,” बीएल त्यागी, सचिव, कृषि उपज मंडी, नर्मदापुरम ने बताया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: