राज्य कृषि समाचार (State News)

राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अधिसूचना जारी, उज्जैन सहित 52 जिलों में परीक्षा के लिए केंद्र

02 जनवरी 2025, इंदौर: राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अधिसूचना जारी, उज्जैन सहित 52 जिलों में परीक्षा के लिए केंद्र – मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत 18 विभागों के 158 पदों पर भर्ती की जाएगी। फरवरी में तीसरे सप्ताह में परीक्षा रखी गई है। पंजीयन के लिए तीन जनवरी से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आयोग ने 17 जनवरी तक लिंक खुली रखी है। त्रुटि सुधार के लिए आठ से 19 जनवरी तक का समय रखा है। अधिकारियों के अनुसार 16 फरवरी को परीक्षा रखी गई है। परीक्षा के माध्यम से 10 एसडीएम, 22 उप पुलिस अधीक्षक, 10 अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, 65 बाल विकास परियोजना अधिकारी, 14 वित्त विभाग, 7 सहकारी निरीक्षक सहित 158 पद भरे जाएंगे। आयोग ने सीटों का विभाजन कर दिया है। 38 अनारक्षित, 24 एससी, 48 एसटी, 35 ओबीसी और 13 ईडब्ल्यूएस के लिए सीटें आरक्षित हैं। इंदौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, हरदा, सीहोर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर सहित 52 जिलों में परीक्षा के लिए आयोग केंद्र बनाएगा। परीक्षा को लेकर आयोग ने दिसंबर में अधिसूचना जारी करने की तैयारी कर ली थी। 55 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन दिसंबर के दूसरे सप्ताह में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने पद बढ़ाने की मांग रखी। इसके चलते आयोग ने विभागों से पदों की जानकारी दोबारा बुलवाई। फिर 158 पदों के लिए परीक्षा करवाने पर सहमति बनी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements