गेहूं खरीदी केन्द्र प्रबंधक एवं वेयर हाउस प्रोप्राइटर को नोटिस जारी
12 अप्रैल 2025, गुना: गेहूं खरीदी केन्द्र प्रबंधक एवं वेयर हाउस प्रोप्राइटर को नोटिस जारी – कलेक्टर श्री किशोर कन्याल के द्वारा किसानों की उपज का सही मूल्य दिलाने एवं समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की व्यवस्था सुचारू व सुविधाजनक बनाने के लिए विपणन सहकारी संस्था आरोन के प्रबंधक जो मुस्कान वेयर हाउस रामपुर पर स्थापित गेहूं खरीदी केंद्र पर उपस्थित नहीं मिलने तथा मुस्कान वेयरहाउस के प्रोप्राइटर के पुत्र द्वारा बिना स्लॉट बुक किये, बिना पंजीयन के गेहूं तोलने का प्रयास करने पर तहसीलदार आरोन द्वारा गत दिनों खरीदी केंद्र पर पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ट्रॉली लेकर भाग गये। केंद्र पर पंजीकृत किसानों व स्लॉट बुकिंग की जानकारी लेने पर पाया गया कि, इनके द्वारा बताये गये किसान का स्लॉट बुक नहीं था। अर्थात केंद्र प्रभारी से सांठ-गांठ कर बिना पंजीयन के गेहूं तोलने का प्रयास किया गया।
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा विपणन सहकारी संस्था के प्रबंधक श्री कृष्ण गोपाल सोलंकी व मुस्कान वेयरहाउस के प्रोप्राइटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जबाब नहीं देने पर खरीदी केन्द्र निरस्त करने, वेयरहाउस को ब्लेकलिस्ट करने के साथ अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा निर्देशित किया गया है कि, समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्रों पर किसानों की खरीदी व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से की जाये व्यवधान करने पर खरीदी प्रभारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: