राज्य कृषि समाचार (State News)

पराली जलाने पर 27 कृषकों को नोटिस जारी

15 अप्रैल 2025, श्योपुर: पराली जलाने पर 27 कृषकों को नोटिस जारी – जिले में गेहूं एवं सरसों की फसल कटने के उपरांत पराली जलाने की घटनाओं पर किसानों से लगातार अपील की जा रही है कि पराली न जलायें, इससे न केवल पर्यावरण को खतरा उत्पन्न हो रहा है, बल्कि आग लगाने से  खेतों  की मिट्टी में मौजूद  फसलों  के लिए लाभदायक जीवाणु जलकर नष्ट हो जाते है और भूमि की उर्वरा शक्ति लगातार कम होती जाती है, जिससे  फसलों के उत्पादन पर  विपरीत  प्रभाव पड़ता  है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर पराली न जलाने के लिए किसानों को समझाइश प्रदान की जा रही है। इसके बाद भी खेतों में नरवाई जलाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, इससे खडी फसलों में आग लगने की घटनाएं भी घटित हो रही है। सेटेलाइट के माध्यम से भी पराली जलाने की घटनाओं के संबंध में वरिष्ठ स्तर से निगरानी की जा रही है। इसी प्रकार के मामले में कलोनी महाराजपुरा एवं रतोदन में पराली जलाने की घटनाएं संज्ञान में आने पर तहसीलदार बडौदा श्रीमती मनीषा मिश्रा द्वारा राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम के साथ भ्रमण करते हुए खेतों में पराली जलाने की घटनाओं का सत्यापन करते हुए 27  कृषकों  को नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब तलब किया गया है।

Advertisement
Advertisement

तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा ने बताया कि ग्राम कलोनी महाराजपुरा एवं रतोदन में जलती हुई मिली पराली को फायर ब्रिगेड एवं ट्रेक्टर-टेंकर के माध्यम से बुझाने की कार्यवाही की गई है। इस मामले में कृषक श्री हनुमान मीणा निवासी कलोनी, श्री ओमप्रकाश मीणा निवासी कलोनी, श्री बलराम गुर्जर निवासी रतोदन, श्री रूपसिंह गुर्जर निवासी रतोदन, श्री गिर्राज जाट निवासी रतोदन, श्री रामनिवास कुम्हार निवासी इच्छापुरा, श्री बल्लभ धाकड़ निवासी बडौदा, श्रीमती जानकी माली निवासी बडौदा, श्री राधेश्याम धाकड़ निवासी बडौदा, श्री रामप्रसाद धाकड़ निवासी बडौदा, श्री पूरण धाकड़ निवासी बडौदा, श्री शभ्भु माली निवासी बडौदा, श्री रामनारायण धाकड़ निवासी बडौदा, श्री त्रिलोकचंद धाकड़ निवासी बडौदा, श्री ओमप्रकाश धाकड़ निवासी बडौदा, श्री दीपक वैश्य निवासी बडौदा, श्री हेमराज माली निवासी बडौदा, श्री महावीर धाकड़ निवासी बडौदा, श्री सुग्रीव जाट निवासी बडौदा, श्रीमती सुमित्राबाई गुर्जर निवासी बडौदा, श्री कल्याण गुर्जर निवासी बडौदा, श्री कन्हैया माली निवासी बडौदा, श्री राधेश्याम माली निवासी बडौदा, श्री रमेश माली निवासी बडौदा, श्री मांगीलाल माली निवासी बडौदा, श्री हेमराज माली निवासी बडौदा, श्री प्रहलाद निवासी बडौदा को नोटिस जारी किये गये है, संतोषजनक जवाब नही दिये जाने की स्थिति में विधि संगत कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने श्योपुर जिले के किसानों से अपील की है कि गेहूं की कटाई के समय कंबाइन हार्वेस्टर में स्ट्रा रीपर अथवा स्ट्रॉ मैनेजमेंट का उपयोग करते हुए कटाई कराई जाए, इससे पशु चारे के लिए भूसा प्राप्त होगा और किसानों को अतिरिक्त आय भी मिलेगी। जिले में गेहूं की पराली, नरवाई प्रबंधन एवं पराली जलाने की घटनाओं के नियंत्रण हेतु कम्बाइन हार्वेस्टर के साथ स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के उपयोग को अनिवार्य किया गया है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement