मध्यप्रदेश में सामान्य वर्षा संभावित
04 अक्टूबर 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश में सामान्य वर्षा संभावित – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं- कही नर्मदापुरम, उज्जैन, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर; जबलपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर; रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) – चुरहट 132.0, इंदौर 114.6, देपालपुर 110.8, सिंगरौली 110.2, हातोद 84.0, चितरंगी 74.0, माड़ा 72.2, नईगढ़ी 72.0, गौतमपुरा 70.6, िसधी 68.2, सरई 62.2, हनुमना60.0, बीरसिंह पुर 58.2, सेमरिया 55.0, नालछा 51.6, सिंहा वल 50.6, देवसर 49.6, रामपुर 49.3, उंचेहरा 47.0, बरहाई 46.4, जवा 45.0, मझगांव 44.3, मऊगंज 42.0, रामपुर बाघेलान 41.2, भावगढ़ 41.0,महू 40.3, रीवा-शहर 40.0, सिरमौर 40.0, रामनगर 35.0, गुढ़ 35.0, मनगवां 35.0, रीवा- हुजूर 34.3, खिरकिया 30.2, कुंडम 29.4, हरदा 29.2, अमरकंटक 29.0, सतना 27.0, पुष्प राजगढ़ 26.4, पीथमपुर 26.0, रायपुर कर्चुलियान 26.0, सोहावल 26.0, उमरियापान 25.6, नागौद 25.3, भैंसदेही 25.0, पवई 25.0, सोहागपुर-शहडोल 25.0, देवेंद्र नगर 24.2, ढीमरखेड़ा 22.5, शाहपुरा-जबलपुर 22.1, कटनी 22.0,मझौली 21.0, बेनीबारी 20.4, बादामलहेरा 20.0, बड़वाह 20.0, जबलपुर 19.8, सि होरा 19.2, नागदा 19.2, शाहपुर 18.0, गौरीहार 18.0, टोंकखुर्द 18.0, बकाल 18.0, ब्योहारी 18.0, बिलासपुर 18.0, चंदिया 17.6, इटारसी 17.2, गुन्नौर 17.0, पाली 16.8, बरेला 16.5, बिजुरी 16.4, परसवाड़ा 16.2, रीठी 16.2, नारायणगंज 16.2, शाहपुरा – डिंडोरी 16.0, करांजिया 16.0, टिमरनी 15.4, जैतहरी 15.0, बिलहरी 15.0,पुनासा बांध 15.0, त्योंथर 15.0, मझौली 14.8, मानपुर 14.2, चि चोली 14.0, पटेरा 14.0, देवास 14.0, डोलरिया 13.4, बरघाट 13.2, अनूपपुर 13.0, कोतमा 13.0, कुसमी 13.0, बड़नगर 13.0, सनावद 12.0,जैसो 12.0, लखनादौन 11.2, बहोरीबंद 11.0, अमरपाटन 11.0, उज्जैन 10.6, मैहर 10.4, ति रला 10.0, जावरा 10.0, पिपलोदा 10.0, वेंकट नगर 9.4, रहटगाँव 9.3, पाटन 9.3, शाहनगर 9.2, जयतपुर 9.0,रांझी 8.4, बजाग 8.0, स्ली मानाबाद 8.0, गढ़ाकोटा 7.2, बरही 7.0, विजयराघवगढ़ 7.0, कसरावद 7.0, मल्हारगढ़ 7.0, घंसौर 7.0, छपारा 7.0, जयसिंह नगर 7.0, पानागर 6.8, बरगी 6.4, उमरिया 6.4, डिंडोरी 6.2, बिजाडंडी 6.2, गोहपारु 6.0, सिमरिया 5.8, रायपुरा 5.1, जबेरा 5.0, खातेगांव 5.0, रतलाम 5.0, नसरुल्लागंज 5.0, चन्नौड़ी 5.0, बुढ़ार 5.0, करकेली 4.9, मंडला 4.6, निवास 4.6, पन्ना 4.1,सोनकच्छ 4.0, नौरोजाबाद 3.8, जुन्नार देव 3.6, मेहंदवानी 3.4, बिछिया 3.2, तमिया 3.0, अमरपुर 3.0, डबरा 3.0, घुघरी 3.0, मंदसौर 3.0, नीमच 3.0, राजनगर 2.6, परासिया 2.2, सांवेर में 2.2 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। सीधी जिले में अति भारी वर्षा तथा सिंगरौली, मऊगंज और इंदौर जिलों में भारी वर्षा दर्ज़ की गई।
मौसमी परिस्थितियां – दक्षिण -पश्चिम मानसून की वापसी रेखा वेरावल , भरूच, उज्जैन , झांसी और शाजहांपुर से होकर गुजर रही है।एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र , पश्चिमी झारखंड और दक्षिण बिहार, दक्षिण – पूर्व उत्तर प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्रों पर अवस्थित है। इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण भी सक्रिय है। इसके उत्तर – उत्तर पूर्व में बिहार की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कम दबाव क्षेत्र में बदलने की संभावना है। एक भीषण चक्रवातीय तूफान’ शक्ति ‘ उत्तर – पश्चिम और संलग्न पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर द्वारका से लगभग 470 किमी पश्चिम में पूर्व-उत्तर पूर्व में केंद्रित रहा। इसके पश्चिम – दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ने और 5 अक्टूबर तक उत्तर – पश्चिम और संलग्न पश्चिम – मध्य अरब सागर तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद, यह 6 अक्टूबर की सुबह से पूर्व – उत्तर – पूर्व की ओर बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा। एक ट्रफ , मध्य समुद्र तल से 1.5 से 5.8 किमी की ऊंचाई के मध्य पूर्वोत्त्तर बिहार से पश्चिम झारखंड, दक्षिण बिहार, दक्षिण – पूर्व उत्तर प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्र में बने सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र से जुड़े चक्रवातीय परिसंचरण के केंद्र से होकर पूर्वी विदर्भ तक विस्तृत है। एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभ मंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में अवस्थित है। 5 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर – पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने भोपाल, विदिशा , रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नमŊदापुरम, बैतूल, आलीराजपुर, झाबुआ, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच,गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर ,दतिया , भिंड , मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, उमरिया , डिंडोरी कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना , दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्ना जिलों में कहीं -कहीं ,हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन , बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन , देवास, रीवा, अनुपपुर, शहडोल, मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर तथा सिंगरौली, सीधी और मऊगंज जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने या गरज -चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। राज्य के कई जिलों में कहीं -कहीं झंझावात / वज्रपात के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture