JNKVV से बड़ी खबर: कृषि अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष बने डॉ. रघुवंशी
04 अप्रैल 2025, जबलपुर: JNKVV से बड़ी खबर: कृषि अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष बने डॉ. रघुवंशी – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा की सलाह पर डॉ. रामस्वरूप रघुवंशी को कृषि महाविद्यालय, जबलपुर के कृषि अर्थशास्त्र और प्रक्षेत्र प्रबंधन विभाग का नया हेड बना दिया गया है। डॉ. रघुवंशी 2023 से कृषि अध्ययन योजना में प्रक्षेत्र अधिकारी थे और अब उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

डॉ. रघुवंशी का रिकॉर्ड जबरदस्त है। 51 रिसर्च पेपर, 22 रेडियो टॉक, 15 एमएससी एग्रीकल्चर थीसिस में मेन गाइड और 20 से ज्यादा में को-गाइड- उनका काम अपने आप में कहानी कहता है। इस खबर से यूनिवर्सिटी में खुशी की लहर है। अधिष्ठाता डॉ. धीरेन्द्र खरे, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. एस.के. पांडे जैसे बड़े लोग खुश हैं। संचालक अनुसंधान डॉ. जी.के. कौतु, विस्तार सेवाओं के डॉ. दिनकर शर्मा, शिक्षण के डॉ. अभिषेक शुक्ला और छात्र कल्याण के डॉ. अमित शर्मा ने भी ढेर सारी बधाइयाँ दीं। प्रोफेसर, साइंटिस्ट, स्टाफ और स्टूडेंट्स- सबने मिलकर तारीफों के पुल बाँध दिए।
डॉ. रघुवंशी की नई पारी से विभाग में नए बदलाव और रिसर्च को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: