कृषकों को बकाया बीमा राशि जल्द मिलेगी
म.प्र. में फसल बीमा के लिए कवायद तेज
3 फरवरी 2022, भोपाल । कृषकों को बकाया बीमा राशि जल्द मिलेगी – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस घोषणा की है कि पिछले साल की फसल बीमा राशि 12 फरवरी को किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कृषि विभाग फसल बीमा क्लेम को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
चालू वर्ष में फसल बीमा लागू करने में हुई देरी को देखते हुए विभाग ने इस वर्ष समय पर फसल बीमा लागू करने की कवायद भी तेज कर दी है। सूत्र बताते हैं कि योजना लागू करने में देरी से फसल बीमा कम्पनियों से प्रीमियम की दरें भी अधिक मिलती है। साथ ही बीमा करवाने की समयावधि कम होने के कारण अऋणी किसान भी फसल बीमा का लाभ नहीं ले पाते हैं। फसल बीमा व्यवसाय से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फसल बीमा प्रीमियम की दरों एवं अन्य तकनीकी कारणों से हुई देरी के कारण शासन को एक वर्ष के लिये ही बीमा कम्पनियों का चयन करना पड़ा। जबकि केन्द्र की गाइड लाईन के अनुसार बीमा कम्पनियों का चयन 3 वर्ष के लिए होना चाहिए। इसी कारण इस वर्ष विभाग निविदा की आधारभूत तैयारियां अभी से कर रहा है। हालांकि संभावना है कि केन्द्र सरकार फसल बीमा में इस वर्ष कुछ परवर्तन कर सकती है, और राज्य शासन फसल बीमा की नई गाईड लाइन्स आने के बाद ही प्रदेश में फसल बीमा के लिए निविदाएं आमंत्रित करेगा।
महत्वपूर्ण खबर: अमानक उर्वरक पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित