उप संचालक कृषि ने किया किसान के प्रक्षेत्र का भ्रमण
27 दिसंबर 2024, शिवपुरी: उप संचालक कृषि ने किया किसान के प्रक्षेत्र का भ्रमण – जिला कृषि उपसंचालक व ग्वालियर संभाग संयुक्त संचालक श्री यू.एस.तोमर, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव एवं जिला शिक्षा विभाग के जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार ने किसान श्री रामगोपाल गुप्ता के फार्म ग्राम भोंती विकासखंड पिछोर का गत दिनों भ्रमण कर फार्म पर हो रही कृषि गतिविधियों को देखा व सराहा। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव ने फसल की देखरेख के बारे में आवश्यक सुझाव भी दिए।
भ्रमण के दौरान पीएमएफएमई योजना के द्वारा मूंगफली की शॉर्टिंग ग्रेडिंग मशीनें देखी एवं किसान द्वारा बनाए गये उत्पाद मूंगफली चिक्की, मूंगफली, नमकीन, मूंगफली बर्फ़ी एवं आंवला कैंडी, आंवला मुरब्बा, आंवला अचार को देखा और किसान के उत्पादों को सराहा। साथ ही कहा कि आपका फार्म किसानों के लिए प्रेरणादायक है। दूसरे किसान भी ऐसी हल्की लाल मिट्टी में सफल कृषि तकनीकियों से हो रहे सफल प्रयासों को यहां आकर कृषि की अच्छी गतिविधियों सीख सकते हैं।
किसान श्री रामगोपाल गुप्ता ने कहा कि कोई भी किसान कृषि के बारे में सीखने के लिए उनसे संपर्क कर सकता है एवं हमारे फार्म पर आकर खेती की गतिविधियों को देख एवं सीख सकता है। किसान श्री गुप्ता अपने फार्म पर आंवला , मोसम्बी , अमरूद, आम, नींबू के फलदार पेड़ के साथ कृषि वानिकी कर रहे हैं साथ ही गौपालन , फूलो की खेती एवं अन्य कृषि गतिविधियों में प्रसंस्करण को भी बढ़ावा देते हुए मूल्यसंवर्धन के कार्य की ओर भी बढ़ रहे हैं। काले गेहूं की फसल को भी लगाया है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: