State News (राज्य कृषि समाचार)

ए-आइडिया परियोजना का ‘नार्म’ युवा लाभ उठाएं – डॉ विनायगम

Share

28 सितम्बर 2022, इंदौर: ए-आइडिया परियोजना का ‘नार्म’ युवा लाभ उठाएं – डॉ विनायगम – भारत सरकार ने उद्यमियों को प्रारम्भिक चरण के स्टार्टअप को विकसित करने, इनक्यूबेट करने और प्रतिस्पर्धी उद्यम बनने , उनकी क्षमताओं को और बढ़ाने में मदद करने के लिए टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेशन ( टीबीआई ) की एक योजना शुरू की है। ऐसे ही एक इनक्यूबेटर ए-आइडिया का संचालन भाकृअप -राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी (एनएएआरएम) में किया जा रहा है, इस योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एस. सेंथिल विनायगम ने गत दिनों भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर का दौरा किया। इस दौरान एक परिचर्चा सत्र भी आयोजित किया गया , जिसमें वैज्ञानिक, तकनीकी कर्मचारी और युवाओं (जेआरएफ,एसआरएफ और वाईपी) ने भाग लिया ।

डॉ विनायगम ने अपने उद्बोधन में कहा कि ए-आइडिया परियोजना के माध्यम से ‘नार्म’ युवाओं को कृषि के क्षेत्र में अभिनव व्यवसाय के लिए मार्गदर्शन और वित्त प्रदान कर रहा है । युवाओं से आह्वान है कि वे ऐसी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं और अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें । उन्होंने संस्थान के एग्री- बिजनेस इनक्यूबेशन (एबीआई) केंद्र का भी दौरा किया और टोफू(सोया पनीर), सोया कुकीज, सोया नमकीन, और बीज उपचार के लिए तरल माइक्रोबियल फॉर्मूलेशन जैसी चल रही गतिविधियों कीसंक्षिप्त जानकारी लेकर एबीआई केंद्र के कुछ इनक्यूबेट्स के साथ भी बातचीत में कृषि-व्यवसाय के अवसरों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए उन्हें अपने उत्पादों के लिए मार्गदर्शन भी दिया । डॉ विनायगम ने सोशल मीडिया हैंडल के प्रभावी उपयोग के लिए संस्थान के अभिनव प्रयासों की विशेष रूप से सराहना की ।

महत्वपूर्ण खबर: किसान अब 1.60 लाख रुपये तक का ऋण  मोबाइल से ही स्वीकृत करा सकेंगे

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *