राज्य कृषि समाचार (State News)

ओसनिक क्राप साइंस का अमानक कीटनाशक प्रतिबंधित

04 नवम्बर 2020, छिन्दवाड़ा। ओसनिक क्राप साइंस का अमानक कीटनाशक प्रतिबंधित उप संचालक कृषि श्री जे.आर.हेड़ाऊ द्वारा छिन्दवाड़ा जिले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम बदनूर के विक्रेता मेसर्स सोलंकी कृषि केंद्र से लिये गये निर्माता कंपनी ओसनिक क्राप साइंस लिमि.भोपाल की लेम्डा साइहेलोथ्रिन 4.9 प्रतिशत ई.सी. कीटनाशक का नमूना अमानक स्तर का पाये जाने पर इस कीटनाशक के जिले में क्रय, विक्रय और भंडारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही निर्माता व विक्रेता संस्था को निर्देश दिये गये है कि वे 7 दिनों के भीतर जिन विक्रेताओं और संस्थाओं को लेम्डा साइहेलोथ्रिन का विक्रय किया गया है, उसकी सूची प्रस्तुत करें तथा उपलब्ध कीटनाशक दवा का क्रय-विक्रय बंद रखें, अन्यथा नियमानुसार एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

महत्वपूर्ण खबर : सीसीआई कपास खरीदी की जॉच होगी

Advertisement
Advertisement

उज्जवल बीज के अमानक गेहूं बीज पर रोक

इसी के साथ उप संचालक द्वारा जिले की बीज उत्पादक कंपनी उज्जवल बीज उत्पादक प्राथमिक सहकारी समिति के गेहूं की किस्म लोक-1 के प्रमाणित बीज का नमूना अमानक स्तर का पाये जाने पर जिले में भंडारण और विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement