State News (राज्य कृषि समाचार)

सीसीआई कपास खरीदी की जॉच होगी

Share

04 नवम्बर 2020, बड़वानी। सीसीआई कपास खरीदी की जॉच होगीकलेक्टर श्री वर्मा ने काटन कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया ( सीसीआई ) द्वारा अंजड़, खेतिया एवं सेंधवा में खरीदी जा रही कपास के कार्य की आकस्मिक जॉच करने के निर्देश जिले के समस्त एसडीएम को दिये है। कलेक्टर द्वारा एसडीएम को भेजे गये परिपत्र में कहा गया है कि किसानो एवं उनके संगठनो द्वारा सतत शिकायत की जा रही है कि कृषको के कपास में नमी बताकर उनसे खरीदी नही की जा रही है। इस कपास को व्यापारियों द्वारा मण्डी के बाहर कम मूल्य पर खरीदकर मण्डी कर्मचारियों से मिलकर सीसीआई को बेचा जा रहा है। अतः समस्त एसडीएम सीसीआई द्वारा कपास खरीदी के कार्य का आकस्मिक जॉच कर उन कृषको की सूची भी प्राप्त करेंगे, जिनका कपास सीसीआई ने खरीदा है। इस सूची में दर्ज किसानों में से रेण्डम आधार पर चयनित किसानों के पत्रों का सत्यापन करायेंगे कि जितना कपास उन्होने बेचा है, क्या उतना कपास उनके खेतो में उत्पादित हुआ है। यदि इस जॉच के दौरान कही पर कोई अनियमितता पाई जाती है तो दोषियों पर कठौर कार्यवाही की जाये । साथ ही कलेक्टर ने समस्त कृषि उपज मण्डी के सचिवों को भी निर्देशित किया है कि यदि किसी व्यापारी द्वारा सीसीआई केन्द्रो पर कपास का विक्रय किया जाना सिद्ध होगा तो इसके लिये वे जिम्मेदार होंगे।

महत्वपूर्ण खबर : किसान खेत पाठशाला अभियान प्रारंभ

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *