अलीराजपुर जिले में सीसीआई करेगी कपास की खरीदी
23 दिसंबर 2024, अलीराजपुर: अलीराजपुर जिले में सीसीआई करेगी कपास की खरीदी – जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान , जिले के कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान एवं कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के अथक प्रयासों से अलीराजपुर जिले में कपास खरीदी केंद्र फिर से प्रारंभ होगा। इसके लिए भारतीय कपास निगम ( सीसीआई ) ने निविदा जारी की है। इस निर्णय से क्षेत्र के किसानों को बड़े स्तर पर लाभ मिलेगा, क्योंकि अब उन्हें अपने कपास की सीधी बिक्री का मौका मिलेगा ।
गौरतलब है कि बीते दिनों किसान संघ के प्रतिनिधियों और क्षेत्र के किसानों ने कैबिनेट मंत्री श्री चौहान एवं सांसद श्रीमती चौहान से सीसीआई केंद्र शुरू करने की मांग की थी। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह से चर्चा की और पत्राचार द्वारा अलीराजपुर में कपास खरीदी केंद्र प्रारंभ करने में आ रही बाधाओं को दूर कराया। इसका परिणाम यह हुआ कि अब अलीराजपुर में सीसीआई का केंद्र अग्रवाल कॉटन जिनिंग ग्राम रामपुरा तह जोबट में प्रारंभ होने जा रहा है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: