मंडला में अमानक उर्वरक प्रतिबंधित
13 जून 2024, मंडला: मंडला में अमानक उर्वरक प्रतिबंधित – उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मधु अली ने बताया कि उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के तहत उर्वरक ZINC Sulphate 33%, विक्रेता किसान एग्रो निवारी के नमूने गुणवत्ता परीक्षण में अमानक पाए जाने के फलस्वरूप संबंधित लॉट व बैच नंबर के उर्वरकों का जिले में क्रय-विक्रय, भंडारण एवं परिवहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।