राज्य कृषि समाचार (State News)

अनियमितता पाए जाने पर सिवनी जिले में 6 दुकानों के लाइसेंस निलंबित

02 जुलाई 2024, सिवनी: अनियमितता पाए जाने पर सिवनी जिले में 6 दुकानों के लाइसेंस निलंबित – कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार जिले में अमानक खाद-बीज बिक्री के रोकथाम के लिए कृषि विभाग के दल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में निरीक्षण दल के नोडल अधिकारी श्री प्रफुल्ल घोडेसवार, सहायक संचालक कृषि सिवनी बीज निरीक्षक द्वारा जिले में बीज भण्डारण  केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 6 संस्थान हिन्द कृषि सेवा केन्द्र केवलारी, आशीष कृषि केन्द्र मोहगाव सडक, केशव कृषि सेवा केन्द्र उगली, वेद आर्गेनिक फर्टिलाईजर गोपालगंज, अम्बे ट्रेडर्स कान्हीवाडा एव पारस ट्रेडर्स कान्हीवाडा के औचक निरीक्षण के दौरान स्कंध पंजी संधारण न करना, बिल फाईल, बिल बुक, स्कंध व दर प्रदर्शित करने वाला बोर्ड नहीं पाये जाने के कारण उक्त संस्थानों के  लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की गई है।

इसी तरह 3 बीज विक्रेता संस्थान ललिताम्बर ट्रेडर्स पलारी, साईं ट्रेडर्स कान्हीवाडा, शिव कृषि केन्द्र पलारी, 1 कीटनाशक विक्रेता संस्थान शुक्ला कृषि केन्द्र सिवनी एवं एग्रो सीडस छपारा को निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के तहत नोटिस जारी किया गया। नोटिस का  जवाब संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में बीज नियंत्रण आदेश 1983 एव उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 तथा कीटनाशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जावेगी।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements